BJP में असंतोष : नाराज विधायक भोपाल बुलाए गए, वीडी शर्मा हुए सक्रिय

देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने सर्पदंश मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया। इधर मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने अन्य नाराज विधायकों को भोपाल बुलाया है तो कांग्रेस तंज कसते हुए BJP पर सवाल उठा रही है...

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
FGDG
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इस्तीफे की पेशकश करने वाले देवरी के बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया ( Brijbihari Pateriya ) को पार्टी ने अंतत: मना ही लिया। हालांकि BJP के अंदर असंतोष के सुर अभी भी शांत नहीं हुए हैं। पार्टी के वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव ने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट के जरिए अपनी असंतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने लिखा कि विधायक के धरने पर बैठने के बावजूद FIR न होने की स्थिति दुखद है। भार्गव ने सरकारी कर्मचारियों की कार्यप्रणाली और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर भी सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें...इस्तीफे की पेशकश करने वाले बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने लिया U-Turn, बोले- दुर्भाग्यपूर्ण कदम था

नाराज विधायकों को मनाने में जुटी BJP

पटेरिया के इस्तीफे की पेशकश के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सक्रिय हो गए हैं। BJP ने सभी नाराज विधायकों को भोपाल बुलाया है। आने वाले दिनों में भोपाल में विधायकों की बैठकों का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। पार्टी के कई विधायक, जिनमें प्रदीप पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, अजय विश्नोई, संजय पाठक और प्रीतम लोधी शामिल ने पिछले कुछ महीनों में अपनी नाराजगी जाहिर की है।  

इधर BJP विधायकों की नाराजगी पर कांग्रेस ने भी कटाक्ष किया है। Congress का कहना है कि मप्र सरकार को अपने ही घर से शह मिल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक सरकारी तंत्र में उपेक्षा और अनसुनी का शिकार हो रहे हैं। कांग्रेस ने ऐसे विधायकों की सूची भी जारी की है, जिनके अनुसार उनकी समस्याओं को अनदेखा किया गया है।

ये भी पढ़ें...गोपाल भार्गव के बाद अब छलका पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह का दर्द, आखिर क्यों चर्चा में हैं BJP की ये जोड़ी

कौन किस बात से नाराज?

  1. प्रदीप पटेल (मऊगंज) : शराब माफिया को संरक्षण देने के खिलाफ पुलिस पर नाराज हैं।
  2. अजय विश्नोई (पाटन) : पार्टी के हर नाराज विधायक के साथ खड़े हैं।
  3. गोपाल भार्गव (रहली) : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से खफा हैं।
  4. प्रदीप लारिया (नरयावली) : अवैध शराब की बिक्री और जुए के मुद्दों पर नाराज हैं।
  5. संजय पाठक (विजयराघवगढ़) : उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस होता है और उन्हें धमकी भी मिली है।
  6. प्रीतम लोधी (पिछोर) : पुलिसकर्मियों की जातिगत टिप्पणी से नाराज हैं।
  7. कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-1) : नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर नाराज हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

BJP वीडी शर्मा बीजेपी विधायक पटेरिया का इस्तीफा MP News प्रीतम लोधी नाराज बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय विधायक प्रदीप पटेल CONGRESS मध्य प्रदेश Political News गोपाल भार्गव एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया