संजय गुप्ता@ INDORE.
केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। मोदी 3.0 सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन इस बार अपने बलबूते बहुमत से दूर रही बीजेपी को लेकर कांग्रेस ने इंदौर में पोस्टर ही लगवा दिए हैं और नाम दिए है बैसाखी सरकार। इस बार खासकर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार का सहारा सरकार को लेना पड़ा है।
कांग्रेस ने ऑटो रिक्शा पर चिपकाए पोस्टर
प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी के नेतृत्व में "अबकी बार बैसाखी सरकार" ( abakee baar Baisakhi sarakaar ) के पोस्टर इंदौर शहर की टेक्सियो पर लगे। इन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिस तरह बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छोटे से छोटा या बड़े से बड़े नेता अबकी बार 400 पर के नारे लगाते थे। वह पूरी तरह से फेल हो गया है। हर सभा के भाषण में मोदी की गारंटी की बात करते थे। कांग्रेस को खत्म करने की बात करते थे। उनका घमंड टूट गया।
उन्हें पड़ रही बैसाखी की जरूरत
प्रवक्ता ने कहा कि बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर करके जनता ने बता दिया कि इस बार बीजेपी को बैसाखी की अवश्यकता पड़ेगी। टीडीपी, जेडीयू, शिव सेना, एनसीपी, आरएलडी, अपना दल, सहित कई पार्टियों की बैसाखी पर इस बार की एनडीए बीजेपी सरकार है। इसी पर कटाक्ष करते हुए शहर के प्रमुख चौराहों पर आवागमन के साधनों पर बैसाखी सरकार के पोस्टर लगाए। इन पोस्टरों में बीजेपी का चुनाव चिन्ह जेडीयू और टीडीपी की बैसाखी पर टिका है, जैसे ही एक बैसाखी हटी सरकार गिर जाएगी।
thesootr links