इंदौर में सांवे रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फार्मा उद्योगपति की फैक्ट्री में जाकर निगम कर्मियों द्वारा धमकाने और दुर्व्यवहार से नाराज उद्योगपति एकजुट हो गए। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मध्य प्रदेश (AIMP) के साथ विविध औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों और 300 से ज्यादा उद्योगपतियों ने इस मामले में निगमायुक्त शिवम वर्मा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की।
यह की गई शिकायत
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री के अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव तरुण व्यास व अन्य उद्योगपतियों ने निगमायुक्त को बताया कि निगम के बिल कलेक्टर राहुल कुलकर्णी के साथ ही एआरओ संजय पंवार, बिल कलेक्टर अमित यादव और नीलेश जरिया ने फैक्ट्री में पहुंचकर दुव्यवहार किया। इन्होंने उद्योगपति से साल 2000 से टैक्स की मांग की, जबकि टैक्स पूरा भरा हुआ था। साथ ही फैक्ट्री सील करने की कोशिश की गई। वरिष्ठ उद्योगपति के साथ भी गलत व्यवहार किया गया। इस दौरान उद्योगपति प्रमोद डाफरिया व विविध संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।
/sootr/media/post_attachments/04a8ccf0-de3.png)
खबर यह भी...इंदौर में कॉलोनाइजर के यहां हथियार सहित गुंडे भिजवाए, बीजेपी युवा मोर्चा के नेता धीरज ठाकुर के खिलाफ शिकायत
निगमायुक्त ने तत्काल किया सस्पेंड
इस मामले में निगमायुक्त ने मामले की गंभीरता देखते हुए बैठक में ही राहुल कुलकर्णी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए। इसके साथ ही अन्य की भूमिका की जांच और पूरे मामले की पूरी जांच के आदेश दे दिए। पहले जांच अधिकारी नरेंद्र पांडे को बनाया गया लेकिन इस पर उद्योगपतियों की आपत्ति थी कि यह उनके ही विभाग का मामला है इसलिए जांच प्रभावित हो सकती है। इस पर निगमायुक्त ने अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा को जांच का जिम्मा सौंपा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
AIMP Indore | नगर निगम इंदौर | IAS अभिलाष मिश्रा | नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा | Shivam Verma ias | आईएएस शिवम वर्मा | Shivam Verma Indore Municipal Commissioner | Mp latest news | Indore Latest News | मध्य प्रदेश न्यूज