राज्य सेवा प्री देगा रामेश्वर : मप्र लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की राज्य सेवा परीक्षा प्री 2024 में 150 करोड़ के नगर निगम घोटाले का आरोपी रामेश्वर परमार भी शामिल होगा। जेल में बंद सहायक auditor परमार ने इसके लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
कस्टडी में लेकर जाएगी पुलिस
जस्टिस वीके सराफ की कोर्ट में परमार की याचिका पर सुनवाई हुई। इसमें हाईकोर्ट ने आदेश दिए कि आरोपी को 23 जून को परीक्षा सेंटर पर जेल अधिकारी पूरी कस्टडी में लेकर जाएं और उसे परीक्षा देने की मंजूरी दी जाती है। आरोपी ने इसके लिए अपना एडमिट कार्ड भी पेश किया था।
ये खबर भी पढ़ें...
हनी ट्रैप गैंग का एक और कारनामा, व्यापारी से एक करोड़ रुपए मांगे, इंदौर में सक्रिय है पूरा गिरोह
यहां है सेंटर
इस परीक्षा के लिए परमार का सेंटर इल्वा स्कूल है। इसमें 23 जून को सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक
दो पेपर होंगे।
ये है परमार पर आरोप
परमार निगम में ऑडिट विभाग में कार्यरत था। उस पर आरोप है कि बिना फाइल चेक किए ठेकेदारों से सांठगांठ कर बिल भुगतान के लिए फाइल पास की। सरकार उसे सस्पेंड भी कर चुकी है।
केवल 110 पद है
इस परीक्षा के लिए मात्र 110 पद है। इसके लिए 1.83 लाख आवेदकों ने आवेदन किया है। इंदौर में 33हजार उम्मीदवार शामिल होंगे।