इंदौर के कलेक्टर कार्यालय के आरआई–पटवारियों को कलेक्टर आशीष सिंह ने काफी महत्वपूर्ण काम दिया है। इसमें जनता की समस्या का निराकरण मौके पर करने के साथ ही पोर्टल पर भी करना था। आरआई–पटवारियों ने इसका तोड़ निकाल लिया। उन्होंने होशियारी करते हुए जनता की समस्याओं का निराकरण पोर्टल पर तो कर डाला, लेकिन मौके पर निराकरण हुआ ही नहीं। उनकी इस चतुराई को कलेक्टर ने पकड़ लिया और 17 के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
कॉल सेंटर में ही कर डाली गड़बड़ी
नामांकन, बटांकन, सीमांकन सहित अन्य तरह की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कलेक्टर कार्यालय में 20 दिन पहले कॉल सेंटर शुरू किया गया था। इसके बाद यहां शिकायतों का ढ़ेर लग गया। इस कॉल सेंटर से आ रही शिकायतों से आरआई–पटवारियों का काम बड़ गया। इस पर उन्होंने जुगाड़ लगाई और कॉल सेंटर के पोर्टल पर ही शिकायतों का निराकरण कर डाला, जबकि वे मैदान में गए ही नहीं।
यह खबर भी पढ़ें... Mahu हिंसा पर The Sootr का बड़ा खुलासा | हैरान कर देंगे महू हिंसा से जुड़े ये वीडियो..!
सुशासन संवाद कक्ष से पकड़ में आई चालाकी
कलेक्टर सिंह ने सुशासन संवाद कक्ष से शिकायतों के संबंध में फीडबैक लिया। उसमें यह पता चला कि लोकसेवा पोर्टल पर तो शिकायतों का निदान कर दिया गया है, लेकिन वास्तविक रुप में शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की और काम में लापरवाही करने वाले 17 आरआई–पटवारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए।
यह खबर भी पढ़ें... हनी सिंह का साउंड जब्त, दिलजीत पर FIR का आवेदन 3 महीने से थाने में पड़ा
एसडीएम को सौंपी है पूरी सूची
कलेक्टर ने सांवेर, बिचौली हप्सी, मल्हारगंज, देपालपुर, हातोद, जूनी इंदौर, कनाड़िया, महू, खुड़ैल और राऊ एसडीएम को जो कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं उसमें इनके नाम भेजे हैं। साथ ही विभागीय जांच करने के आदेश दिए हैं। कर्मचारियों के इस कृत्य को कदाचरण की श्रेंणी में मानते हुए कलेक्टर ने मप्र सिविल सेवा नियम 1966 के तहत विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। यह खबर भी पढ़ें...
यह खबर भी पढ़ें... MGM DEAN संजय दीक्षित रिटायर हुए तो साथ ले गए सरकारी लैपटॉप, कुसी, फ्रिज, एयर प्यूरीफायर
इन आरआई–पटवारियों ने की कलाकारी
जिन आरआई–पटवारियों ने ऑनलाइन पोर्टल पर काम निपटाने को लेकर कलाकारी दिखाई उसमें पटवारी सांवेर नीरज पटेल, विष्णु भदौरिया, बिचौली हप्सी शैलेंद्र राजपूत, अनिल चौहान, आरआई मल्हारगंज प्रदीप चौहान, धर्मेंद्र शर्मा, पटवारी देपालपुर करण मिश्रा, बहादुर सिंह चौहान, हातोद नीलेश मालवीय, आरआई हातोद कैलाश राठौर, पटवारी जूनी इंदौर संजय श्रीवास्तव, कनाड़िया दीपशिखा कैथवास, आरआई महू शंकर सिंह डावर्र पटवारी खुड़ैल स्वाती शर्मा, रोहित तिवारी और राऊ पटवारी राजेंद्र भलावी शामिल है।
यह खबर भी पढ़ें... मध्यप्रदेश में अब महंगी पड़ेगी शराब, इतनी फीसदी तक बढ़ सकती हैं कीमतें