इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें देखने में आया है कि जो लोग इंदौर के बाहर से आए हैं वे संक्रमित मिले हैं। बुधवार को भी 4 नए मरीज मिले, जो कि मुंबई, यूके और केरल से लौटे हैं। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है।
5 दिन में मिले 11 मरीज
कोरोना के नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। बुधवार को चार नए मरीज मिले हैं। इनमें से 3 मरीज यूके, केरल और मुंबई से लौटे हैं। यहां तबीयत बिगड़ने के बाद जांच करवाई तो पाजिटिव पाए गए। पिछले केवल पांच दिनों में ही इंदौर में कोरोना के 11 नए मरीज मिल चुके हैं। इस वर्ष अब तक 15 मरीज इंदौर जिले में मिल चुके हैं। सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें...डोनाल्ड ट्रंप के एक्शन से हजारों भारतीय छात्रों के लिए बढ़ी परेशानी, नए वीजा इंटरव्यू पर लगी रोक
चार में से 3 की मिली ट्रैवल हिस्ट्री
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इनमें से तीन की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। कोरोना पाजिटिव 50 वर्षीय पुरुष मुंबई से, 43 वर्षीय महिला यूके से, 30 वर्षीय महिला केरल से आई है। वहीं 54 वर्षीय महिला इंदौर में ही थी। इनमें से केरल से आई महिला के पति शुक्रवार को पाजिटिव आए थे।
यह खबर भी पढ़ें...शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर में सहायक प्राध्यापक भर्ती में गड़गड़ी
होम आइसोलेशन में रखा सभी को
अफसरों के मुताबिक चारों कोरोना पाजिटिव को होम आइसोलेशन में डाक्टरों की निगरानी में रखा है। सीएमएचओ डाॅ. बीएस सैत्या ने बताया कि कुछ मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है। जिन लोगों से यह संपर्क में आए हैं, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। यदि किसी में लक्षण मिलेंगे तो जांच करवाई जाएगी। घबराने की जरूरत नहीं है, पर सतर्कता रखना चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें...हैदराबाद की कंपनी ने गोल्डन रिट्रीवर डेनवर को बनाया 'चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर'
कलेक्टर की अस्पतालों की सलाह, आरटीपीसीआर से ही करें जांच
इस संबंध में कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि कोरोना के जो 11 मामले आए हैं, लेकिन उसमें से चार से पांच केस ऐसे हैं जो कि बाहर के हैं। अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो वह चार है। इस समय किसी भी तरह से पैनिक क्रिएट करने की जरूरत नहीं है। सिंह ने अस्पतालों के लिए कहा कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पुरानी किट का उपयोग ना करें। इसके टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किए जाएं, ताकि कोरोना की सही स्थिति पता चल सके। यदि कोई पॉजिटिव आता है तो उसकी कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग और मॉनिटरिंग का काम किया जा रहा है। इसमें जो भी लक्षण अभी तक देखने में आए हैं वे सामान्य ही हैं।
यह खबर भी पढ़ें...15 जुलाई से शुरू होगी CBSE compartment exam 2025, यहां जानें जरूरी निर्देश
ऐसे समझें कोरेना के लक्षण को
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक बुखार, खांसी, सर्दी, थकान, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, खानपान का स्वाद नही आना आदि कोरोना के लक्षण होते हैं। यदि ऐसे कोई लक्षण नजर आ रहे है तो डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।