इंदौर में दाल मिल मैनेजर ने युवक के प्राइवेट पार्ट में भरी हवा, मौत

इंदौर में युवक के 5 दोस्तों ने उसके शरीर में कम्प्रेसर से हवा भर दी, जिससे नसें फटने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ई-रिक्शा से एक व्यक्ति युवक को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था।

author-image
Vishwanath singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 इंदौर में एक दाल मिल के मैनेजर ने भयानक कुकृत्य कर डाला। उसने अपने यहां काम करने वाले मजदूर के प्राइवेट पार्ट में कम्प्रेसर से हवा भर दी। इससे मजदूर की नसें फट गईं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक को कोई व्यक्ति एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर वही मजदूर को वहीं पर छोड़कर भाग गया। 

कम्प्रेसर से भर दी थी हवा

इंदौर में युवक के 5 दोस्तों ने उसके शरीर में कम्प्रेसर से हवा भर दी, जिससे नसें फटने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह ई-रिक्शा से एक व्यक्ति युवक को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था। घटना आजाद नगर इलाके की है। युवक की पहचान तीन ईमली पालदा में रहने वाले मोतीराम (30) के रूप में हुई है।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अक्षय बम के कार्यक्रम के पोस्टरों में पैरों में संविधान, निगमकर्मियों ने सफेट पट्‌टी चिपकाकर ढंका

प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून

पुलिस के मुताबिक मोतीराम मजदूरी करता था। सुबह जब उसे एमवाय अस्पताल लाया गया तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। डॉक्टरों के पूछने पर साथ आया व्यक्ति फोन पर बात करते हुए अस्पताल से बाहर चला गया। फिर लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी के रेसिंग ट्रैक पर तेज रफ्तार BMW ने छात्रों को रौंदा

मैनेजर ने किया था मजाक

पुलिस ने आसपास के थानों में जानकारी साझा की और मृतक के परिवार से संपर्क कर शिनाख्त कराई। मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था। पुलिस ने मिल के मैनेजर से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजाक में मोतीराम के साथ इस तरह का कृत्य किया।

आरोपियों की पहचान जुटाकर तलाश रहे

टीआई विजय सिसोदिया के मुताबिक फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन जहां घटना हुई वहां ग्रीन नेट लगा है, इसलिए वहां का घटनाक्रम कैद नहीं हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री का डीवीआर जब्त किया है। आरोपियों की पहचान जुटाकर तलाश की जा रही है। फिलहाल मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें...MP में चल रहे बेशर्म कोचिंग संचालकों और स्कूल माफिया के खेल की दूसरी कड़ी

सुबह भाई ने फोन पर की थी बात

मृतक के भाई शेरू ने बताया कि सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर उसकी मोतीराम से बात हुई थी। भाई ने कहा था कि वह थोड़ी देर में आ रहा है। इसके बाद 7 बजकर 45 मिनट पर उसे कॉल आया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है। वह एमवाय अस्पताल में है। जब यहां पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। मोतीराम जमरे काफी समय से यहां काम कर रहा था। उसका परिवार खरगोन में रहता है।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान

चार महीने पहले ही रखा था काम पर

दाल मिल के मालिक ने बताया, उसने मैनेजर को 4 माह पहले ही काम पर रखा था। वह पहले बस कंडक्टर था। वही चौक से मजदूर लेकर आता था। रात में भी वही मजदूर लेकर आया। मजदूर को अस्पताल में छोड़कर आने वाला मैनेजर ही था। जितने साथी थे वो दिहाड़ी मजदूर हैं तो पुलिस उनकी डिटेल निकाल रही है।

MP News Indore News labour Private Part my hospital