इंदौर के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज (SUAS) के ऑटो एक्सपो इवेंट में शनिवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। इवेंट के दौरान कॉलेज के रेसिंग ट्रैक पर एक छात्र अपनी बीएमडब्ल्यू कार तेज रफ्तार कार दौड़ाते हुए आया और ड्रिफ्टिंग के प्रयास में नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित कार ने ट्रैक के किनारे खड़े छह लोगों को टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिल्म की तरह ड्रिफ्टिंग करवा रहे थे छात्र
सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज के सुपर कॉरिडोर स्थित परिसर में शनिवार को एक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें शामिल होने के लिए यहां के छात्र बड़ी संख्या में महंगी कारें लेकर आए थे। इस इवेंट में उन्होंने ना केवल अपनी कारों का प्रदर्शन किया, बल्कि कुछ छात्रों ने रेसिंग भी कर डाली। साथ ही कुछ छात्र तो यहां पर अपनी महंगी कारों से हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस में दिखाए जाने वाले सीन के मुताबिक ड्रिफ्टिंग भी करते नजर आए।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में मनीष सिसोदिया ने बताया दिल्ली में आप की हार से कौन हुआ सबसे ज्यादा खुश
टक्कर लगते ही हवा में उछल गए छात्र
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीएमडब्ल्यू कार से ड्रिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही पांच छात्र और एक सिक्योरिटी गार्ड हवा में उछल गए और जमीन पर आ गिरे। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, एक छात्रा और सिक्योरिटी गार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें...BJP विधायक गोलू के बेटे रुद्राक्ष के लिए देवास एसडीएम ने खुलवाए ताले, पुलिस ने मूंद ली आंखें
हादसे के बाद भी जारी रखा इवेंट
हैरानी की बात यह है कि हादसे के बाद भी लापरवाह कॉलेज प्रशासन ने इस ऑटो एक्सपो इवेंट को जारी रखा। इसको लेकर छात्रों ने आरोप लगाए कि कार्यक्रम स्थल पर कोई सुरक्षा बैरिकेड्स नहीं लगे थे। इसके अलावा आयोजकों ने ड्राइविंग ट्रैक और दर्शकों के बीच उचित दूरी बनाए रखने के कोई उपाय नहीं किए थे।
यह खबर भी पढ़ें...Madhya Pradesh में कोचिंग संचालक और शिक्षा माफिया का खेल | डमी स्कूल का करोड़ों का कारोबार
छात्रों ने घटना का वीडियो बनाया
घटना के दौरान वहां पर मौजूद छात्रों की भीड़ ने इस वीडियो को अपने मोबाइल से बना लिया था। इसके बाद छात्रों ने ही इसे अलग–अलग ग्रुप में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियाे में हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इवेंट के आयोजन में लापरवाही बरती गई थी? पुलिस और प्रशासन से मामले की जांच की मांग की जा रही है। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है। वहीं इस मामले में कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह खबर भी पढ़ें...MP में चल रहे बेशर्म कोचिंग संचालकों और स्कूल माफिया के खेल की दूसरी कड़ी