इंदौर के DANCING TRAFFIC COP रणजीत लाइन अटैच, महिला को ऑफर की थी फ्लाइट-होटल, दूसरी महिला भी बोली मुझे भी किए मैसेज

एक महिला को मिलने के लिए मैसेज करने वाले इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। क्या है पूरा मामला... आइए आपको बताते हैं

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh314 (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर में डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह पर एक महिला से विवादित चैट करने पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वरिष्ठ अफसरों ने उसे लाइन अटैच कर दिया है। इसी के साथ एक और महिला ने मैसेज करके आपबीती उजागर की है। उसने बताया है कि रणजीत उसे भी मैसेज करके मिलने का बोलता था।

सस्पेंड करो रंजीत को

एक महिला को मिलने के लिए मैसेज करने वाले डांसिंग ट्रैफिक कॉप को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जिस महिला ने वीडियो वायरल कर रणजीत द्वारा उसे इंदौर बुलाने के लिए होटल और फ्लाइट बुकिंग करने का कहा था। उसी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य महिला ने कहा है कि रणजीत को सस्पेंड करो।

photo (2)
दूसरी महिला ने इस तरह के किए मैसेज

महिला बोली, मुझे भी मैसेज करता है

एक अन्य महिला ने वीडियो पर जो मैसेज किया है। उसमें कहा है कि यह बात 100 फीसदी सत्य है। रणजीत उसे भी मैसेज करता है और मिलने के लिए कहता है। मेरे जैसे कितनी ही और भी लड़कियों को इसने मैसेज किया होगा, लेकिन सब चुप रह जाती हैं। वह लड़की काफी बहादुर है जिसने खुलकर इसका विरोध किया है।

यह कार्रवाई हुई रणजीत पर

इंदौर में पदस्थ ट्रैफिक कांस्टेबल रणजीत सिंह पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया है। रणजीत ने एक महिला को होटल में रुकने और फ्लाइट का टिकिट करवाने का प्रलोभन दिया था।

पहले भी विवादों में आ चुका है रणजीत

ट्रैफिक कॉप रणजीत को लेकर युवतियाें द्वारा किए गए कमेंट का यह पहला मामला नहीं है। वह पहले भी विवादों में आ चुका है। ड्यूटी के दौरान एक ऑटो का पहिया गलती से रणजीत के पैर पर चढ़ गया था। इस पर रणजीत ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली थी। कई युवतियों ने पूर्व में भी शिकायत की है कि चालान बनाने के नाम पर वह उनसे नंबर मांगता था।

कौन है रणजीत सिंह

इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ जवान रणजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए काफी फेमस है। वह अपनी अलग तरह की एक्टिविटी के लिए केबीसी में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में भी जा चुका है। साथ ही पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो में भी उसे बुलाया गया था। यही नहीं, उसकी ड्यूटी भी अधिकतर हाई कोर्ट चौराहे पर ही लगती है।

यह खबर भी पढ़ें...एनडीडीबी और एमपी डेयरी फेडरेशन के बीच एमओयू में अड़चनें, 3,900 करोड़ रुपए की मांग ने बढ़ाई सरकार की चिंता

वीडियो जारी कर फटकारा महिला ने

एक महिला का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह ट्रैफिक जवान रणजीत सिंह के लिए कहती नजर आ रही है कि– एक बंदा है बहुत ही फेमस है। जो कि न्यूज में भी आ चुका है। उसने पहले मुझे एक बार मैसेज किया कि यू आर ए वैरी ब्रेव लेडी, आई सैल्यूट यू। तो मुझे काफी अच्छा लगा। इतने फेमस आदमी ने मेरी तारीफ की। मैंने उसको थैंक्यू बोला और बातचीत वहीं पर खतम हो गई। एक महीने से ना उसने कोई मैसेज किया और ना ही मैंने उसे कोई मैसेज किया।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में DAVV के प्रोफेसर पर युवतियों की फोटो लेने का आरोप, मारपीट के बाद थाने पहुंचे, जेल भेजा

शेम ऑन यू

महिला ने यह भी कहा था कि कल उसने मेरी रील देखी होगी। तो बोल रहा है कि– यार आप इंदौर क्यों नहीं आ जाते। मैं आपकी फ्लाइट का सारा इंतजाम कर दूंगा, होटल बुक कर दूंगा। क्योंकि हमारी दोस्ती है। मैं तुझे गाली नहीं दे रही। मेरी और तेरी दोस्ती कब हुई। तुम सारे आदमी एक जैसे हो ना। तुमने अगर मेरी स्टोरी पर कुछ लिखा और मैंने थैंक्यू बोल दिया तो दोस्ती हो गई। इसे दोस्ती कहते हैं। अबे यार, शर्म कर। तू फेमस है तेरी रिस्पेक्ट कर रही हूं। आइंदा से कभी अप्रोच मत करना। शेम ऑन यू। 

यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान में पहली बार! विभागीय परीक्षा में तीन बार फेल हुईं तहसीलदार मैडम, अब हो गईं टर्मिनेट

जवाब में यह कहा रणजीत ने

महिला द्वारा जारी किए गए वीडियो के जवाब में शाम को ट्रैफिक पुलिस के रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसमें रणजीत ने कहा है कि मैं रणजीत सिंह डांसिंग कॉप इंडिया हूं। पिछले दो–तीन घंटे से मैं काफी परेशान हो रहा हूं। क्योंकि एक महिला हैं जिसने सालभर पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी काफी बड़ी फैन हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं आपको ट्रैफिक संभालते हुए देखना चाहती हूं। इस पर मैंने हंसी–मजाक में कहा था कि आप इंदौर आ जाएं। मैं आपकी फ्लाइट और होटल बुक कर देता हूं, आप मुझे लाइव देख लीजिएगा। इस बात को तोड़–मरोड़कर और अलग तरह से पेश किया गया है। वे मेरी छवि खराब करना चाहती हैं। शायद उन्हें फेमस होना होगा। मैं उनको जानता भी नहीं हूं और ना ही मेरी कभी उनसे मुलाकात हुई है। मैंने बहुत मेहनत से अपनी इज्जत कमाई है और बहुत साल लगे हैं मुझे अपनी इज्जत कमाने में। नाम हुआ इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी मुझे बदनाम कर देगा। रणजीत ने इंदौर का नाम हमेशा ही फेमस किया है। कोई भी व्यक्ति कुछ भी लिखेगा तो उस पर भ्रमित मत होना। मैं सायबर क्राइम और उच्च अधिकारियों से कहूंगा कि वे इसकी जांच करें और मुझे जो मानहनि हुई है उसके लिए भी कार्रवाई करूंगा।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर ट्रक हादसे में तीन की मौत हुई थी, गोलू शुक्ला की बस ने 4 को मारा, दूसरे बेटे की भी मौत, माता-पिता, भाई की पहले हो गई थी

इंदौर ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह महिला सोशल मीडिया वायरल
Advertisment