ट्रंप की जीत को हिंदुत्व की जीत बताने की चली लहर, पांचजन्य से भी ट्वीट

मई 2024 में मोदी और योगी की भगवा रंग के कपड़े पहनकर निकाली गई रैली को एडिट किया गया इसमें योगी की जगह मस्क का चेहरा और मोदी की जगह ट्रंप का चेहरा लगाया गया।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-07T092839.954
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर हुई डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद हिंदुत्व की जीत बताने की लहर चल पड़ी है। संघ के मुख्य पत्रिका पांचजन्य के सोशल मीडिया X से ट्रंप को लेकर कई ट्वीट हुए। उधर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी की रैली की पुरानी फोटो को एडिट कर उसे ट्रंप और एलन मस्क के रूप में दिखाकर इसे भगवा की जीत बताते हुए मेसेज वायरल किए गए। उधर इंदौर में भी हिंदरक्षक संगठन के संयोजक और विधायक पुत्र एकलव्य गौड़ ने भी ट्रंप के समर्थन में एक वीडियो अपलोड किया। 

TRUMP

ट्रम्प को ओबामा की टिप्पणियों ने राष्ट्रपति बनने के लिए किया प्रेरित

मोदी और योगी की पुरानी फोटो में यह किया

मई 2024 में मोदी और योगी की भगवा रंग के कपड़े पहनकर निकाली गई रैली को एडिट किया गया इसमें योगी की जगह मस्क का चेहरा और मोदी की जगह ट्रंप का चेहरा लगाया गया। साथ ही लिखा गया कि- अमेरिका में भी भगवा और हिंदुत्व का जलवा, मोदी-योगी के रूप में प्रचार। जबकि यह फेक फोटो थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदुओं की सुरक्षा का लिया संकल्प, उठाई बुलंद आवाज

पांचजन्य ने यह किए ट्वीट

उधर पांचजन्य जो संघ से जुड़ी राष्ट्रीय साप्ताहिक पत्रिका है, इसके X एकाउंट से अमेरिका के राषट्रपति चुनाव को लेकर लगातार ट्वीट हुए। राष्ट्रपित चुनाव के दौरान लगातार अपडेट देते हुए मेसेज जारी किए गए, ट्रंप का उद्बोधन भी बताया गया, पीएम मोदी के बधाई संदेश को भी डाला गया, यहां तक की अडानी द्वारा ट्रंप की जीत पर दिया बयान भी जारी किया गया। 

US चुनाव की 180 साल पुरानी परंपरा, नवंबर में ही क्यों होती है वोटिंग

एकलव्य गौड़ ने भी डाला पुराना वीडियो

उधर गौड़ ने भी ट्रंप की जीत के बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू का वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह मुस्लिम वर्ग के प्रति अपनी नाराजगी को जाहिर कर रहे हैं, जो कट्टर इस्लाम से जुड़ा हुआ है। इससे यह बताने की कोशिश की गई कि ट्रंप मुस्लिम वर्ग के विरोधी है और यह हिंदुत्व के लिए अच्छा है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रम्प पांचजन्य इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज नरेंद्र मोदी नेशनल हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज