/sootr/media/media_files/2025/05/30/VL5TFk79YLdKNGCgavHh.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. इंदौर विकास प्राधिकरण ida बोर्ड (संचालक मण्डल) की बैठक शुक्रवार को संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए। आमजन के लिए बोर्ड ने 260 करोड़ से ज्यादा मूल्य के फ्लैट, प्लॉट, दुकान को बिक्री के लिए जारी करने पर सहमति भी दी।
यह संपत्तिया इन एरिया के लिए होंगी
संचालक मण्डल द्वारा प्राधिकारी की योजना क्रमांक 155 टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर में निर्मित बहुमंजिला भवनों में ई-टाईप एवं एल-टाईप के शेष 515 प्रकोष्ठों को भू-स्वामी अधिकार पर व्ययन करने हेतु, योजना क्रमांक 134 में आवासीय-सह- वाणिज्यिक उपयाग के 02 भूखण्डों को भूस्वामी अधिकार पर व्ययन करने हेतु, योजना क्रमांक 94 रिंगरोड़ सेक्टर-एफ में आवासीय उपयोग के 03 भूखण्डों के व्ययन हेतु, योजना क्रमांक 134 के भूखंड क्रमांक 11-आर.सी. पर निर्मित सीनियर सिटीजन बिल्डिंग की 08 दुकानों को व्ययन करने हेतु, प्राधिकारी की योजना क्रमांक 136 गुलमोहर कॉम्पलेक्स सी.एम.आर.-01 में 10 व्यावसायिक उपयोग के दुकानों को भू-स्वामी अधिकार पर व्ययन हेतु, प्राधिकारी की योजना क्रमांक 136 हरसिंगार काम्पलेक्स सी.एम.आर.-05 में आवासीय उपयोग के 40 प्रकोष्ठों को भू-स्वामी अधिकार पर व्ययन हेतु, योजना क्रमांक 103 में बहुमंजिला भवन 'पलाश' में निर्मित आवासीय प्रकोष्ठों में से शेष रहे 34 आवासीय प्रकोष्ठों को व्ययन करने हेतु, प्राधिकारी की योजना क्रमांक 134 वसुंधरा कॉम्पलेक्स में शेष 15 (2 बी.एच.के.) आवासीय उपयोग प्रकोष्ठों को भू-स्वामी अधिकार पर व्ययन हेतु, योजना क्रमांक 97 भाग-4 के स्लाईस-04 के 04 आवासीय रिक्त भूखंड एवं स्लाईस-02 के 14 आवासीय रिक्त भूखंडों के व्ययन हेतु, प्राधिकारी की योजना क्रमांक 136 हरसिंगार कॉम्पलेक्स सी.एम.आर.-5 में 41 व्यावसायिक उपयोग के दुकान/ ऑफिस को भू-स्वामी अधिकार पर व्ययन हेतु निर्णय लिया गया। इस प्रकार 600 फ्लेटों, 60 दुकानों एवं 24 प्लाटों हेतु 261.00 करोड़ की सम्पत्ति विक्रय हेतु निविदा आमंत्रित की जाएगी।
ये भी पढ़ें...
उज्जैन में 6D VR से होगा महाकाल भस्म आरती का दिव्य अनुभव
गैस पर ‘ब्रेक’ लगा रही अफसरशाही: मध्य प्रदेश में पीएनजी का सपना अब भी अधूरा!
35 महिलाओं को शादी का झांसा देकर करोड़ों ठगने वाला लुटेरा दूल्हा पत्नी समेत गिरफ्तार
आईडीए बोर्ड ने यह भी लिए फैसले
- संचालक मण्डल द्वारा योजना क्रमांक 166 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) से निकलने वाले सीवर को उपचारित किए जाने हेतु नगर पालिक निगम को राशि 16.98 करोड़ दिए जाने का निर्णय लिया गया।
- संचालक मण्डल द्वारा इन्दौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 78 प्रथम फेस-2 में औद्योगिक उपयोग के भूखण्ड क्रमांक 341 को भारतीय खाद्य निगम मण्डल, इंदौर को आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
- चालक मण्डल द्वारा इन्दौर विकास प्राधिकरण की योजना क्रमांक 166 सुपर काॅरीडोर में पी.एस.पी. उपयोग के भूखण्ड क्रमांक 94-बी को कृषि उपज मंडी समिति, इंदौर को आवंटित करने का निर्णय लिया गया।
इन जगह पर बनेंगे फ्लाईओवर
संचालक मंडल द्वारा विभिन्न जंक्शनों के सुधार हेतु एट-ग्रेड जंक्शन/फ्लाई ओवर/अंडरपास/एलिवेटेड कॉरिडोर आदि के लिए फिजिबिलिटी और निविदा दस्तावेजों की तैयारी के लिए परामर्श सेवाएं ले जाने का फैसला हुआ।
(1) मालवा मिल चैराहे से पाटनीपुरा चैराहे होते हुए न्यू देवास रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर वाउ होटल तक (2) रसोमा चैराहे पर फ्लाईओवर (3) रिंग रोड, इंदौर पर रोबोट चैराहे पर फ्लाईओवर के कार्य की मंजूरी ली गई।
बैठक में यह अधिकारी रहे शामिल
संभागायुक्त व आईडीए प्रशासक दीपक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार, वनमंडलाधिकारी प्रदीप मिश्रा, टीएंडसीपी संयुक्त संचालक शुभाशीष बैनर्जी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
MP News | आईडीए बोर्ड बैठक | आईडीए बोर्ड बैठक में फैसला | इंदौर आईडीए