/sootr/media/media_files/2025/06/18/Indore Development Authority-e5a34a3b.jpg)
MP News: मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि सभी विभाग ई फाइलिंग की ओर जाएं। इस संबंध में सीएम मोहन यादव और सीएस अनुराग जैन भी आदेश दे चुके हैं। अब इस ओर इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने बड़ी काम शुरू कर दिया है।
सभी फाइल को स्कैन कर ई फाइलिंग में लेंगे
आईडीए प्रशासक और संभागायुक्त दीपक सिंह ने इस काम को प्राथमिकता से करने का लक्ष्य रखा। इसके बाद आईडीए सीईओ आरपी अहिरवार ने इस काम के लिए कंपनी को अधिकृत किया।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में IDA 3 लाख पौधे लगाएगा, सुपर कॉरिडोर पर बनाया सिंदूर गार्डन
आईडीए सीईओ अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण में 85 हजार से ज्यादा फाइल है। जिनको स्कैन करने का काम बुधवार से ही शुरू हो गया है। लक्ष्य रखा गया है कि हर दिन कम से कम 20 हजार पन्ने स्कैन हो जाएं।
ये खबर भी पढ़िए... इंदौर IDA के फ्लैट्स को बताया PM आवास के घर, 82 लाख रुपए की कर दी धोखाधड़ी
करीब एक साल लगेंगे पूरे काम में
बताया जा रहा है कि इस काम में कम से कम एक साल का समय लगेगा। कंपनी को इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। सभी कागज स्कैन होने के बाद ई फाइलिंग हो जाएगी और इसके बाद आईडीए में सारी फाइलें डिजिटल रूप से ही दौड़ेंगी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨👩👧👦
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें