इंदौर का राऊ-देवास बायपास 10 घंटे जाम, डायरेक्टर-ठेकेदार को कलेक्टर की लताड़, अब जाम हुआ तो कराएंगे FIR

गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब एक ट्रक की कमानी टूटने से वह अटक गया। इसके कारण वहां पर जाम लगना शुरू हो गया। इसके बावजूद सुबह 11 बजे तक एनएचएआई वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh381
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के राऊ–देवास बायपास पर गुरूवार को एक बार फिर 10 घंटे का जाम लग गया, लेकिन एनएचएआई के अफसरों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। इस मामले में कलेक्टर शिवम वर्मा ने संज्ञान लिया और भारी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एनएचएआई अफसरों और ठेकेदार को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कह दिया कि अब अगर बायपास जाम होता है तो एफआईआर कराई जाएगी।

5 घंटे तक खराब ट्रक हटाया ही नहीं 

गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब एक ट्रक की कमानी टूटने से वह अटक गया। इसके कारण वहां पर जाम लगना शुरू हो गया। इसके बावजूद सुबह 11 बजे तक एनएचएआई वालों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवम वर्मा ने अपर कलेक्टर गौरव बैनल और एसडीएम को मौके पर भेजा।

यह हालत थी बायपास की

हर 100 से 200 मीटर की दूरी पर खराब ट्रक थे।

3 दिन बाद नवरात्रि शुरू हो रही है, देवास का ट्रैफिक और बढ़ेगा

2022 जुलाई से चल रहा काम, अभी भी 60% ही काम हुआ है।

bypass1
इस तरह से लगा था जाम

यह खबर भी पढ़ें...कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के लिए NCERT Free Course की खास तैयारी, SWAYAM पोर्टल पर मिलेंगे फ्री कोर्सेस

NHAI डायरेक्टर और ठेकेदार को कलेक्टर की फटकार

अपर कलेक्टर बैनल ने मौके पर ठेकेदार और एनएचएआई वालों से बात की तो वे कई तरह के बहाने बनाने लगे। अफसरों ने कहा कि डामर और गिट्टी माल नहीं आ पा रहा है। फिर बारिश हो गई, इसके चलते सर्विस रोड का काम नहीं हो पा रहा। अधिकारी ने कहा कि ट्रक सुबह 6 बजे खराब हुआ तो इसे फिर अभी तक हटवाया क्यों नहीं? इस पर फिर बहानेबाजी करने लगे। लापरवाही पूर्वक जवाब देने और बहाने बनाने की जानकारी जब कलेक्टर वर्मा को लगी तो उन्होंने एनएचएआई डायरेक्टर प्रवीण यादव और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने कहा कि यह लगातार हो रहा है। अब दोबारा हुआ तो फिर सीधे ठेकेदार, एनएचएआई के जिम्मेदारों पर केस ही दर्ज कराएंगे।

यह खबर भी पढ़ें...15-20 लग्जरी कारों का काफिला सड़कों पर दौड़ा,NH पर जाम लगाकर स्टंटबाजी,18 रईसजादे गिरफ्तार

यह है पूरा मामला

बुधवार शाम हुई 2 इंच बारिश से इंदौर-देवास रोड़ पर फिर 10 घंटे का महाजाम लगा। अर्जुन बड़ोद पर गुरुवार सुबह 6 बजे से गाड़ियां फंसना शुरू हुई, जो शाम 4 बजे तक रेंगती रहीं। मात्र 800 मीटर की दूरी तय करने में गाड़ियों को डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा था। सिर्फ इंदौर से देवास के बीच ही नहीं, देवास से इंदौर के हिस्से में भी स्थिति ऐसी ही थी। गहरे गड्ढों में पानी भर गया था। कीचड़ और गिट्टी की वजह से गाड़ियां स्लिप होती रहीं।

यह खबर भी पढ़ें...यूक्रेन के कपल को भाये हिंदू रीति-रिवाज, सात फेरे के लिए राजस्थान को चुना, हर परंपरा को निभाया

वाहनों की लंबी कतारें थीं

लौटते समय शिप्रा नदी के ब्रिज से ही जाम शुरू हो गया था। अर्जुन बड़ोद जंक्शन के दोनों तरफ बने छोटे अंडरपास के ऊपर और सर्विस रोड दोनों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें थी। यह तब है जब अगस्त में महाजाम से तीन लोगों की मौत के बाद एनएचआई ने पूरी व्यवस्था सुधारने का दावा किया था। 

यह खबर भी पढ़ें...राजस्थान में कसेगी साइबर अपराध पर लगाम, जानें कैसे बनाया पुलिस अधिकारियों को सक्षम

अपर कलेक्टर एनएचएआई नदी कलेक्टर इंदौर
Advertisment