सरकार आपकी दिलजीत दोसांझ के शो से नेता इतने नाराज तो मंजूरी क्यों

इंदौर में दिलजीत का दिल-लुमिनाती शो होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में शराब और मांसाहारी भोजन परोसने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
what kind of leadership is this
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore : दिलजीत के दिल-लुमिनाटी शो रविवार 8 दिसंबर की शाम सात बजे सी 21 ग्राउंड पर होने जा रहा है। इसे मप्र का हाल के समय में सबसे बड़ा शो बताया जा रहा है, जिससे इंदौर में आने वाले समय में और आयोजनों के लिए रास्ते खुल सकते हैं, आगे जाकर प्रख्यात सिंगर अरिजीत सिंह का भी शो लाइनअप है। उधर हिंदू संगठन ने रविवार को भी इस आयोजन में शराब परोसने, नानवेज सर्व होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

नेता नाराज तो फिर शो रद्द करने से किसने रोका

उधर नेता नाराज है। अब सवाल यह उठता है कि विधायक रमेश मेंदोला, गोलु शुक्ला, उषा ठाकुर यदि आयोजन पर सवाल उठा रहे हैं तो फिर सरकार आपकी आयोजन को मंजूरी ही क्यों मिली। क्या अधिकारियों को यह आयोजन शहर हित में लग रहा है, या नेताओं की परवाह नहीं कर रहे हैं या नेताओं की मांग ही गलत है। टिकटों की मांग और वीवीआईपी कल्चर ने इंदौर में पहले ही आईपीएल टीम मैनेजमेंट को इंदौर से दूर कर दिया है। दरअसल अधिकारी भोपाल से बात कर इसी लिए आगे बढ़ रहे हैं कि कहीं बड़े स्तर पर इंदौर की भद नहीं पिट जाए, यदि आयोजन किसी भी कारण से निरस्त हुआ तो आगे के बड़े आयोजनों के लिए रास्ते बंद हो जाएंगे। शहर की छवि बिगड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

दिल-लुमिनाटी टूर के टिकटों की मारामारी, विधायक-सिख समाज ने लगाए आरोप

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के बाद स्टेडियम का हुआ बुरा हाल, भड़के एथलीट

कौन नेता आया मैदान में

इस मामले में सबसे पहले सिख समाज के साथ विधायक रमेश मेंदोला मैदान में उतरे और उन्हें शो में कालाबाजारी होने का मुद्दा उठाने के साथ ही शराब मंजूरी रद्द करने की मांग उठाई। मुद्दा सिख समाज को अधिक टिकट देने का भी उठाया। इसके बाद विधायक गोलू शुक्ला भी पूरी तरह पक्ष में नहीं। पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि शराब सेवन, मांसाहार सर्व करने यह मां अहिल्या की नगरी में नहीं होना चाहिए और यह हमारी संस्कृति नहीं है।

क्या बोल रहे हिंदू संगठन

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री यश बचानी ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर जाकर शराब व नानवेज को लेकर लगे स्टॉल पर आपत्ति ली और अधिकारियों को इसे हटाने के लिए चेतावनी दी। फिर रविवार को बजरंग दल संगठन ने कलेक्टोरेट के बाहर घंटे भर तक धरना-प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया, कार्यक्रम को निरस्त करने का ज्ञापन दिया। आयोजकों ने महिला सुरक्षा पर चिंता जताने के साथ शराब व मांसाहार सर्व नहीं करने की मांग उठाई है।

महापौर क्या बोले आयोजन पर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस मामले में साफ कहा है कि यदि आयोजन को मंजूरी चाहिए तो अधिकारी जल्द दें, इसमें देरी नहीं करें यह भी निर्देश दिए हैं और साथ ही नियमानुसार मनोरंजन कर वसूली के भी आदेश दिए हैं। सुरक्षा पूरे आय़ोजन में अहम है उस पर फोकस होना ही चाहिए।

कलेक्टर यह बोले-

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आयोजन को लेकर सभी अनुमतियां है। सभी मंजूरियां तय नियमों के अनुसार ही दी गई है। इन शर्तों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा और मंजूरियों के दायरे में रहकर ही आयोजन होने दिया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के तन्नू शर्मा ने कहा कि उड़ता इंदौर बनाने की कोशिश हो रही है, यहां खुलकर शराब, नशा परोसा जाएगा। इसका विरोध कर रहे हैं। शराब कंपनियों के बैनर लगे हैं। आय़ोजन रद्द करने की मांग की है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Ramesh Mendola मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज Indore News दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh दिलजीत दोसांझ कॉन्सर्ट