/sootr/media/media_files/2024/10/27/tUyjdC9vDBKqigcBUJzl.jpg)
INDORE. व्यापमं घोटाले के आरोपी डॉ. विनोद भंडारी के अरबिंदो अस्पताल कैंपस में ही विवाद हो गया। यहां के डॉक्टर आपस में ही लड़ गए और बात यहां तक पहुंच गई कि एक ने दूसरे सीनियर डॉक्टर व उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
दीपक मद्दा अरबिंदो में करा रहा इलाज, दोस्तों को बोला यहीं से जाऊंगा घर
इन्होंने कराया इनके खिलाफ केस
थाना बाणगंगा में डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह की शिकायत पर डॉ. सुमित सिघी व अन्य उनके साथियों पर बीएनएस धारा 115(2), 351(2), 296, 3(5) में केस दर्ज किया गया है।
इंदौर के बड़े अस्पताल में ऑन ड्यूटी लेडी डॉक्टर के साथ आईसीयू में भर्ती मरीज ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज
यह लिखा है FIR में
मैं पीआईसीयू में मरीज देखकर वार्ड 109 में मेरे मरीज को चेक करने गया तो वहां वार्ड में पहले से मौजूद सीनियर डॉक्टर सुमित सिघी मेरे साथ गाली-गालौज करने लगे। बोले कि अब आ रहे हो? मैंने कहा कि पीआईसीयू से मरीज देखकर ही आ रहा हूं। इस पर डॉ. सुमित ने गंदी गालियां दीं, जब मैंने टोका तो उन्होंने मुझे दो-तीन थप्पड़ मार दिए। उनसे बचने के लिए मैंने धक्का दिया तो मेरे हाथ में मौजूद आला उनके सिर में लग गया। इसके बाद डॉक्टर सुमित के साथी आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। सभी ने लात-घूसों से चप्पल से पीटा। मेरे कपड़े फाड़ दिए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक