इंदौर में सन्मति अस्पताल की डॉक्टर ने 6 माह की गर्भवती को दी एक्सपायरी दवाई, गर्भ में मर गया बच्चा

एरोड्रम थाना क्षेत्र के रूप राम नगर निवासी राहुल राजपूत ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रिंकी राजपूत का इलाज संगम नगर निवासी डॉ. वंदना तिवारी से चल रहा था। उन्होंने संगम नगर में ही एक घर में अस्पताल खोल रखा है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में सन्मति अस्पताल की महिला डॉक्टर वंदना तिवारी ने 6 माह की गर्भवती के साथ कांड कर दिया। गर्भवती के पति ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने पेट दर्द होने पर एक्सपायरी डेट की दवाई दे दी। दवा देने के बाद भी पेट दर्द बंद नहीं हुआ। इतना ही नहीं, पेट में पल रहे शिशु की मौत हो गई।  

डॉ. वंदना तिवारी से चल रहा था इलाज

एरोड्रम थाना क्षेत्र के रूप राम नगर निवासी राहुल राजपूत ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी रिंकी राजपूत का इलाज संगम नगर निवासी डॉ. वंदना तिवारी से चल रहा था। उन्होंने संगम नगर में ही एक घर में अस्पताल खोल रखा है। 23 मई को पत्नी को पेट दर्द हुआ तो वह डॉ. तिवारी को दिखाने पहुंचा। यहां पर उसे मेफटल फाेर्टी दवाई दे दी। इसमें से एक गोली खाने के 2 घंटे बाद ही उसे तेज दर्द उठा। 

डॉक्टर को फोन किया तो बोलीं सरकारी में ले जाओ

राहुल ने बताया कि जब पत्नी को तेज दर्द होने लगा तो उन्होंने डॉ. तिवारी को फोन किया। इस पर लापरवाह डॉक्टर ने कह दिया कि सरकारी अस्पताल में लेकर चले जाओ। 24 मई की सुबह 6 बजे उसने पत्नी को एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया।

the sootr
यह इलाज की पर्ची

 

डॉक्टरों ने दवाई देखी तो चौंक गए

राहुल ने बताया कि एमटीएच के डॉक्टरों ने जब दवाई और दस्तावेज देखे तो वे चौंक गए। इस पर उन्होंने कहा कि दवाई तो 11 महीने पहले ही जून 2024 में एक्सपायर हो चुकी है। डॉक्टरों ने ही उसे बताया कि इस दवाई को खाने से पेट में गर्मी बड़ गई और 6 माह का गर्भ गिर गया।

यह खबर भी पढ़ें...कृषि उद्योग समागम का शुभारंभः 27 मिनट के संबोधन में उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 7 बार की पीएम मोदी की तारीफ

फिजिशियन सैंपल वाली दवाई दे दी गर्भवती को

सन्मति अस्पताल की डॉ. तिवारी ने जो एक्सपायरी दवाई गर्भवती को दी थी उस पर फिजिशियन सैंपल नॉट फॉर सेल लिखा था। यह वही दवाई थी, जो कि मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव आमतौर पर डॉक्टरों को दे जाते हैं। ऐसे में संभावता जताई जा रही है कि यह वही सैंपल वाली दवाई थी। जो कि एक्सपायर हो चुकी थी और डॉ. वंदना तिवारी ने बिना देखे ही मरीज को दे दी।

the sootr
यह एक्सपायरी दवाई दी

 

सीएमएचओ बोले, जांच कराएंगे

इस संबंध में सीएमएचओ का कहना है कि घर में सन्मति अस्पताल चलाए जाने की उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं, गर्भवती को एक्सपायरी दवाई देने के मामले में वे जांच कराएंगे और दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के बच्चे मोबाइल की लत में खुद को कार्टून कैरेक्टर मोगली और मोटू–पतलू समझने लगे, ठीक से बात तक नहीं कर पाते

पुलिस बोली यह स्वास्थ्य विभाग का मामला

राहुल राजपूत जब इस मामले में डॉक्टर वंदना तिवारी पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन लेकर 24 मई को एरोड्रम थाने पहुंचा तो उसे डांटकर भगा दिया गया। पुलिस ने उसे यह कहा कि इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में होगी। इसके बाद वह दोबारा 26 मई को आवेदन लेकर थाने गया, लेकिन उसका आवेदन पुलिस ने नहीं लिया।

यह खबर भी पढ़ें...पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत इन लोगों को मिलता है 3 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

दांत की दवा से हो गई महिला की मौत

झाबुआ में एक महिला दांत दर्द की दवा लेने मेडिकल स्टोर गई, जहां उसे गलत दवा दी गई। दवा खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मेडिकल संचालक पर गलत दवा देने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

यह खबर भी पढ़ें...UPESSB RECRUITMENT 2025 : सरकारी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, करें आवेदन

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

डॉक्टर गर्भवती एमटीएच अस्पताल अस्पताल इंदौर