इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की हत्या के मामले में पुलिस उनकी पत्नी सोनाली को गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपियों को भी पकड़ा है। हालांकि, मास्टरमाइंड पत्नी सोनाली का प्रेमी संतोष शर्मा अभी फरार है। अब खबरें सामने आई हैं कि डेढ़ लाख में यह हत्या की सुपारी दी गई थी।
अलीगढ़ के हैं शूटर्स
हत्या के लिए वकील संतोष शर्मा ने अलीगढ़ के शूटर्स को हायर किया था। टीआई नीरज बिरथरे ने इसमें दो शूटर्स प्रकाश यादव और हुल्लन यादव को पकड़ा है। दोनों ने वकील संतोष शर्मा व उसके दोस्त संग्राम शर्मा से सुपारी लेकर हत्या करने की बात कबूली है।
इंदौर में पत्नी के प्रेमी ने सुपारी देकर करवाई थी डॉक्टर की हत्या
घटना में यह बन चुके हैं आरोपी
पुलिस ने पूछताछ के बाद इस मामले में पत्नी सोनाली, दोस्त व प्रेमी वकील संतोष, मनोज उर्फ सुमन संराम व दोनों शूटर्स को आरोपी बनाया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि डॉक्टर ने पत्नी और प्रेमी के बीच की चैट पकड़ ली थी। इसके बाद ही पत्नी ने प्रेमी को हत्या करने के लिए कहा था। बताया जाता है कि संतोष और सोनाली का अफेयर पहले से ही था।
MD मेडिसन डॉक्टर की पत्नी को उतारा मौत के घाट... घर में अकेली थी महिला
डॉक्टर को इसने मारी गोली
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि डॉक्टर पर गोली हुल्लन यादव ने चलाई। आरोपी प्रकाश ने बताया कि वकील संतोष ने कहा था कि पकड़े भी गए तो वह केस लड़ेगा और छुड़ा लेगा। हत्या के समय प्रकाश व हुल्लन दोनों बाइक पर थे। वही एक कार से वकील संतोष शर्मा और उसका दोस्त मनोज उर्फ संग्राम सुमन सिंह मौजूद था। वकील ने खुद को बचाने के लिए अपना मोबाइल दोस्त को उज्जैन में ही दे दिया था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें