/sootr/media/media_files/2025/11/02/indore-collector-fire-safety-2025-11-02-20-58-15.jpg)
राहुल दवे@INDORE. इंदौर में देव प्रबोधिनी एकादशी पर कैट रोड पर हादसा हुआ था। हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई थी। अब इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा ने फायर सेफ्टी मानकों की जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह से सख्ती से कार्रवाई की गई। जांच अभियान में अपोलो जैसी इंटरनेशनल कंपनी सहित 10 फैक्ट्रियों को सील किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर बनाई गई प्रशासनिक टीमों ने औद्योगिक क्षेत्रों, गोदामों और फैक्ट्रियों में जाकर सुरक्षा मानकों की पड़ताल की। इस दौरान जहां भी लापरवाही और फायर सेफ्टी उपकरणों की खामियां पाई गई, वहां तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया गया।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने शनिवार के हादसे को गंभीर लापरवाही माना। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार और नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग या भंडारण करने वाली यूनिट्स की तुरंत जांच करने को कहा। रविवार को प्रशासन की टीमों ने राऊ, सांवेर रोड और पालदा औद्योगिक क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की।
10 सील होने वाले फैक्ट्री-गोदाम के नाम...
- हनुमान ऑयल मिल - राऊ क्षेत्र
- श्याम ऑयल मिल - राऊ क्षेत्र
- जय श्री नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड - राऊ क्षेत्र
- घीया ऑयल प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड - राऊ क्षेत्र
- चोइथराम स्कूल के पीछे अवैध एसिड भंडारण - ग्राम तेजपुर
- अवैध प्लास्टिक फैक्ट्री - ग्राम पिगडम्बर
- एसएम पेंट्स - पालदा, जूनी इंदौर क्षेत्र
- अपोलो टायर गोडाउन - डकाच्या क्षिप्रा
- रतन ऑर्गेनिक कंपनी - शांति नगर सेक्टर ई सांवेर रोड
- कृष्णांगी एग्रो फूड प्रायवेट लिमिटेड - डॉ. अम्बेडकर नगर महू क्षेत्र
यह सभी फैक्ट्री-गोदाम फायर सेफ्टी नॉर्म्स का उल्लंघन करने के कारण सील किए गए।
/sootr/media/post_attachments/a60a1490-96a.jpg)
तीन ऑयल फैक्ट्रियां सील
फायर सेफ्टी मानकों के उल्लंघन पर तीन फैक्ट्रियां सील की गईं। ये फैक्ट्रियां राऊ क्षेत्र की हनुमान ऑयल मिल, श्याम ऑयल मिल और जय श्री नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड थीं। सांवेर रोड पर अपोलो टायर कंपनी की फैक्ट्री भी सील की गई। जिन फैक्ट्रियों में एसिड का उपयोग होता है, उन्हें भी सील किया गया।
/sootr/media/post_attachments/148b4395-f02.jpg)
ये भी पढ़िए...इंदौर में ग्यारस पर जलाए दीये से गोदाम में लगी आग, दो महिलाएं जिंदा जली
एसिड और केमिकल कार्य पर भी नकेल
जिला प्रशासन ने चोइथराम मंडी के पीछे अवैध रूप से एसिड से जुड़ा काम करने वाले एक यूनिट पर भी कार्रवाई की। मौके से केमिकल ड्रम और बिना सुरक्षा साधनों के काम करते मजदूर मिले। यूनिट को तुरंत बंद कर सील किया गया।
तीन ऑयल फैक्ट्रियां सील
फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने कार्रवाई की। राऊ क्षेत्र की तीन फैक्ट्रियां सील की गईं। इनमें हनुमान ऑयल मिल, श्याम ऑयल मिल और जय श्री नेचुरल प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
/sootr/media/post_attachments/33fba6f5-534.jpg)
सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कि शनिवार को कैट रोड पर दुखद घटना हुई थी, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी। जांच में पता चला कि फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। हादसे को लेकर सीएम ने सांत्वना दी और निर्देश दिए कि ऐसी अवैध फैक्ट्रियों पर कार्रवाई हो। जांच के दौरान कुछ अवैध एसिड से संबंधित कारखाने से उनको भी सील किया गया है। हमारी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
जांच में यह देख रहे व्यवस्था
कलेक्टर वर्मा के अनुसार जांच के दौरान अग्निशमन व्यवस्थाएं और इंडस्ट्रीयल का मानक सर्टिफिकेट देखा जा रहा है। आने वाले समय में अन्य फैक्ट्रियों की भी जांच की जाएगी और इन पर आगे की कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज करेंगे।
ये भी पढ़िए...बालाघाट में नक्सल मोर्चे पर सफलता: 22 वर्षीय महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
ये भी पढ़िए...मौसम पूर्वानुमान (3 नवंबर) : मध्यप्रदेश में बढ़ेगा ठंड का असर, उत्तर भारत में गिरेगा पारा तो दक्षिण में हल्की बारिश का अलर्ट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us