/sootr/media/media_files/2025/11/01/indore-warehouse-fire-2025-11-01-22-13-41.jpg)
INDORE. देवउठनी ग्यारस की पूजा के दौरान जलाए गए दीया ने इंदौर में दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया। राऊ के पास आरआर कैट रोड स्थित एक गोडाउन में शनिवार शाम आग लग गई। इसमें दो महिलाएं जिंदा जल गईं।
दमकल विभाग और एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि महिलाएं बाहर नहीं निकल सकीं।
पुलिस के अनुसार हादसा शाम करीब 6.30 बजे हुआ। जिस गोडाउन में आग लगी, वहां बड़ी मात्रा में थिनर और अन्य ज्वलनशील केमिकल के ड्रम रखे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, देवउठनी ग्यारस की पूजा के लिए दीया जलाया गया था। इसी दीये की लौ से पास रखे थिनर ने आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में गोडाउन लपटों में घिर गया।
दो महिलाओं की मौत, बच्चे बाल-बाल बचे
आग लगने के दौरान गोडाउन के अंदर महिलाएं पूजा कर रही थीं। बाहर मौजूद बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हादसे में रामकली (50) निवासी सागर और ज्योति (48) निवासी द्वारिकापुरी, इंदौर की मौत हो गई। दोनों के शव देर रात बरामद किए गए।
देवउठनी एकादशी पर आज से होंगी हजारों शादियां, चारों तरफ बैंड-बाजा-बारात की मची रहेगी धूम
कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने रात को दिखाई ऐसी समझदारी, बची जान, वेंटीलेटर हटा, अभी ICU में
किराए के गोडाउन में सुरक्षा इंतजाम नहीं
इंदौर आग हादसा: जिस गोडाउन में आग लगी, वह राऊ निवासी भैयालाल मुकाती का बताया गया है। गोडाउन को सिंधी कॉलोनी के सूरज वाधवानी ने किराए पर लिया था। यहां थिनर का स्टॉक रखा गया था। गोडाउन में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी । न फायर एक्सटिंग्विशर, न आपात निकास का रास्ता।
मध्यप्रदेश को मिला आसमान में नया पंख—उज्जैन में बनेगा राज्य का नौवां एयरपोर्ट
इंदौर पुलिस ने ट्रैफिक जाम और CRIME WATCH की सूचना के लिए जारी किए व्हाट्सएप नंबर
एफएसएल जांच में दीपक से आग लगने की पुष्टि
डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच और चश्मदीदों के बयानों से यही स्पष्ट हुआ है कि आग दीपक की लौ से लगी थी। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने लेकर जांच की है। रिपोर्ट में पेट्रोल या केरोसिन जैसे किसी ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी नहीं पाई गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us