/sootr/media/media_files/2025/09/26/indore-police-launches-whatsapp-numbers-for-traffic-jam-and-crime-watch-reports-2025-09-26-10-46-48.jpg)
इंदौर पुलिस ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक समस्या, जाम और खासकर भयावह ट्रक हादसे के बाद ट्रैफिक की समस्याओं की शिकायतों के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। साथ ही बढ़ते अपराध रोकने में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से नंबर जारी किया है।
क्राइम वाच के लिए 7049108283 नंबर जारी
इंदौर पुलिस (Indore Police) ने शहर में बढ़ते अपराधों और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है – CRIME WATCH - 7049108283। अगर किसी को शहर में कोई संदिग्ध या गलत काम होते हुए दिखे, जैसे कि अवैध मादक पदार्थ, अपराधी गतिविधियां या कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि, तो वो इस नंबर पर जानकारी दे सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी, और उस पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। यह हेल्पलाइन आम लोगों की मदद से अपराध (Indore crime) को रोकने में मदद करेगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
ट्रैफिक समस्या के लिए 7049107620 नंबर जारी
इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस (Indore Traffic Police) द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है। इस नंबर पर आने वाली ट्रैफिक संबंधी शिकायतों को तत्काल संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचाकर उन्हें दूर कराया जा रहा है। इस नंबर पर कोई भी शिकायत की जानकारी दे सकता है। यह भी जनभागीदारी से ट्रैफिक समस्या दूर करने का प्रयास है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर लोकायुक्त महिला अधिकारियों ने नवरात्रि में पकड़े 4 भ्रष्टाचारी, निगम का दरोगा भी धराया
इंदौर भूमाफिया मनोज नागर पर सोनू राठौर ने चलवाई थी गोलियां, 18 घंटे में एक गिरफ्तार, दो फरार