/sootr/media/media_files/2025/09/25/indore-mafia-manoj-nagar-arrest-shooter-sonu-rathor-2025-09-25-23-06-18.jpg)
शूटर सोनू राठौर (सफेद जैकेट में): (The Sootr)
INDORE. इंदौर के भूमाफिया मनोज उर्फ मनोहर नागर (उम्र 50) पर बुधवार शाम को तीन गोलियां चलाने वाले आरोपी चिन्हित हो गए हैं। इसमें से एक पुलिस की हिरासत में आ चुका है और दो फरार है। उधर नागर अब खतरे से बाहर है, उसे तीन गोलियां लगी थी और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने 18 घंटे में इस घटना का खुलासा कर दिया।
यह हैं गोलियां चलाने के आरोपी
सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी विनय राठौर उर्फ सोनू व उसके साथियों को चिन्हित किया गया है। इसमें आरोपी राठौर के साथी अमन उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी रघुवंशी कालोनी मांगलिया इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। उसने बताया कि विनय उर्फ सोनू राठौर के कहने पर युवराज उर्फ राज बच्चा के साथ उसने फरियादी की फार्चुनर कार के सामने एक सफेद रंग की कार अड़ाकर फरियादी का रास्ता रोका फरियादी की आंख में मिर्ची डाली थी। इसके बाद राठौर ने नागर को गोली मारी थी।
ये भी पढ़ें...
इंदौर भूमाफिया मनोज नागर 3 गोलियों के बाद खतरे से बाहर, BJP की बैठकों में भी शामिल होता रहा
इंदौर खजराना के भूमाफिया मनोज नागर पर चली गोलियां, अस्पताल में भर्ती
सोनू और युवराज पर ईनाम घोषित
घटना में सोनू मुख्य आरोपी है जिसने गोलियां चलाई और साथ में युवराज और अमन थे। अमन गिरफ्तार हो चुका है और वहीं सोनू और युवराज फरार है। डीसीपी द्वारा दोनों पर दस-दस हजार का ईनाम घोषित कर दिया गया है। विनय उर्फ सोनू राठौर निवासी तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर निवासी है और युवराज उर्फ राज बच्चा सोनगरा निवासी तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर का है।
इस तरह हुई थी घटना
पुलिस थाना लसूड़िया में 24 सितंबर की शाम को मनोज पिता रामचरण नागर 50 वर्ष नि.एम.आर.3 महालक्ष्मीनगर इन्दौर ने बॉम्बे हास्पिटल मे इलाज के भर्ती हुआ। पुलिस को उसने रिपोर्ट किया कि मैं 477 MR 03 महालक्ष्मी नगर इंदौर में परिवार के साथ निवास करता हूँ तथा प्रापर्टी का काम करता हूंथ। मेरा सांई श्रद्धा कॉलोनी में आफिस हैं जहां से मैं प्रापर्टी के कार्य देखता हूं। शाम करीब 06.30 बजे मैं अपने आफिस को बंद करके अपनी फार्च्यूनर गाडी से महालक्ष्मीनगर मेला ग्राउंड से होकर अपने घर जा रहा था। तभी अपोलो डीबी तरफ वाले रास्ते से रांग साईड से एक सफेद रंग की कार तेज रफ्तार से आयी और मेरी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी। मैं गाड़ी रोक कर नीचे उत्तरा तो कार वाले ने अपनी कार का कांच चढ़ा लिया। मैंने उसकी कार के कांच पर मुक्का मारा। तभी कार में दूसरी तरफ से एक लड़के ने आकर मेरी आंखों में मिर्ची डाल दी। इतने में एक शॉर्ट हाइट का लड़का हेलमेट पहने हुए आया और जान से मारने की नीयत से उसने मुझे दो गोली मारी जो मेरे सीधे हाथ में मारी लगी फिर एक गोली मारी जो बाएं हाथ में लगी मैं दौड़कर सनसिटी कॉलोनी के गेट में घुसा तो उस लड़के ने सनसिटी के गेट के पास एक गोली मेरे पेट में मारी और वहां से भाग गया। कार में सवार दो व्यक्ति तथा हेलमेट पहने व्यक्ति ने मेरे साथ यह किया। हेलमेट पहने व्यक्ति ने मेरी जान लेने की नीयत से मुझ पर तीन चार गोलियों चलाया। बयान के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 1182/2025 धारा 109(1), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर जांच में लिया था।
सीपी ने विशेष टीम बनाकर जांच कराई
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त इन्दौर अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन-2 कुमार प्रतीक को निर्देशित किया गया था। अति.पुलिस उपायुक्त जोन-2 अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर आदित्य पटले के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। टीम ने आसपास के सभी सीसीटीवी खंगाले और आरोपियों तक पहुंची।
ये भी पढ़ें...
यासीन मछली कांड : बिना आपराधिक मामलों के घर तोड़ने पर HC ने भोपाल कलेक्टर और DCP क्राइम को किया तलब
मध्यप्रदेश माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2024 का रिजल्ट जारी, ESB की वेबसाइट से करें डाउनलोड