कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने रात को दिखाई ऐसी समझदारी, बची जान, वेंटीलेटर हटा, अभी ICU में

कांग्रेस नेता दीपक पिंटू जोशी अब खतरे से बाहर हैं। उनका वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है। वे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। अस्पताल में मुलाकात पर रोक लगाई गई है। उनकी पत्नी और चचेरे भाई अश्विन जोशी मौजूद हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
congress-leader-pintu-joshi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. कांग्रेस नेता दीपक (पिंटू) जोशी अब स्वस्थ है और खतरे से बाहर है। उनका वेंटीलेटर हट चुका है और अभी आईसीयू में भर्ती है। वह 24 घंटे डॉक्टरों की मॉनीटरिंग में हैं। फिलहाल किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिंटू की पत्नी उनके साथ है और वहीं चचेरे भाई अश्विन जोशी लगातार अस्पताल में मौजूद है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी ने शनिवार शाम को अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना और परिजनों से मुलाकात की। 

यह बोले पटवारी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा और सभी इष्टमित्रों की दुआओं से पिंटू जोशी जी का स्वास्थ्य निरंतर सुधार पर है। शीघ्र ही वे पूर्ण स्वस्थ होकर कार्य में सक्रिय होंगे। मध्यप्रदेश कांग्रेस परिवार उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है। इसके पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ अन्य नेता उनके हाल जानने के लिए गए थे। 

ये भी पढ़ें...इंदौर की इस विधानसभा को सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका

पिंटू ने दिखाई ऐसी समझदारी, बची जान

पिंटू रात को अपने एक मित्र के जन्मदिन दिनेश दवे के जन्मदिन के कार्यक्रम में गए थे। फिर वह घर आए तो उन्हें रात साढ़े 12.30 बजे चेस्ट पेन हुआ। उन्हें थोड़ा असहज लगने लगा तो तत्काल डॉक्टर उल्लास महाजन और डॉ. अजय पारिख को फोन किया और कहा कि उन्हें ठीक नहीं लग रहा है और वह अस्पताल पहुंच रहे हैं।

रात करीब दो बजे वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंच गए। यहां आपात ड्यूटी डॉक्टर उन्हें चेक ही कर रहे थे कि उन्हें एक के बाद एक दो बार अटैक आ गया और हार्ट बीट बंद हो गई। पिंटू के चचेरे भाई और पूर्व विधायक अश्विन जोशी ने बताया कि हार्ट ने काम करना बंद कर दिया था, इस पर तत्काल डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर दिया और इलेक्ट्रिक झटके दिए और फिर हार्ट ने काम करना शुरू किया। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया। 

ये भी पढ़ें...शादी के नाम पर ठगी: हरियाणा के जज को बनाया शिकार, इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चार गिरफ्तार

इसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई

दोपहर तक स्थिति थोड़ी सुधरी और फिर एंजियोग्राफी की गई, इसमें एक नली पूरी ब्लाक निकली। डॉक्टर ने एंजियोप्लास्टी करते हुए एक स्टेंट डाला। इसके बाद उन्हें देर शाम आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। अभी स्थिति काफी बेहतर है, लेकिन 24 घंटे डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। 

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट सुधार अभियान पर कांग्रेस की नजर, बनी मॉनिटरिंग कमेटी

ये भी पढ़ें...300 करोड़ की लागत से बना इंदौर बीआरटीएस तोड़ने का काम आज से शुरू, एसेंसी ने ढाई करोड़ में लिया टेंडर

अस्पताल में नेता पहुंच रहे हालत जानने

पटवारी के साथ ही, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे,जय हार्डिया,राजेश चौकसे,विनय बाकलीवाल, अमन बजाज, दीपू यादव, पार्षद अंसाफ अंसारी, राजू भदौरिया,रफीक खान, अयाज बेग, आकाश शेफु वर्मा, सच सलूजा, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, शैलेश गर्ग, देवेंद्र सिंह यादव, भरत जिनवाल, अमित पटेल, नीलेश पटेल, नीलेश शैलू सेन, अखिलेश जैन गोपी, पवन चौकसे, विनोद चौकसे, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, संजय मिश्रा ,बादशाह मीमरोट, संतोष यादव, विजय तिलवे, सुभाष चौधरी, गौरव नाइक, रोहित जोशी, आकाश तत्वाड़े, शांतनु लाहिया, लक्की वर्मा, निखिल वर्मा, गौरव शर्मा, रवि जारवाल, आकाश निज़ामपुरकर सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित थे।

चिंटू चौकसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव जीतू पटवारी मध्यप्रदेश इंदौर पिंटू जोशी
Advertisment