मध्यप्रदेश को मिला आसमान में नया पंख—उज्जैन में बनेगा राज्य का नौवां एयरपोर्ट

मध्यप्रदेश में हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत, 20 नवंबर से तीन सेक्टरों में उड़ानें शुरू होंगी । सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में नौवां एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की ।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
HELI SERVICE
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश का नौवां एयरपोर्ट उज्जैन में बनेगा। डॉ यादव ने प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत भी की। यह सेवा आगामी 20 नवंबर से मिलेगी। पर्यटक अब हेली सेवा के जरिए सेक्टर भोपाल से मढ़ई-पचमढ़ी,इंदौर से उज्जैन-ओंकारेश्वर और जबलपुर से कान्हा-बांधवगढ़ पहुंच सकेंगे।

इंट्रा स्टेट एविएशन सेवा शुरू करने वाला मप्र पहला राज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर्स को हरी झंडी दिखाकर मध्यप्रदेश में इस सेवा का विधिवत् शुभारंभ किया। इन सेवाओं में ‘पीएमश्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’, ‘डिजी यात्रा’, ‘फ्लाईब्रेरी’, ‘किड्स प्ले ज़ोन’ तथा ‘केट-I से केट-II ILS प्रणाली’ जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश इंट्रा स्टेट एविएशन सर्विस की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल में राज्य में 3 नए एयरपोर्ट रीवा, सतना और दतिया में शुरू किए गए। अगला एयरपोर्ट बाबा महाकाल की नगरी में होगा।

यह भी पढ़ें... 11 महीने बाद जागा गृह विभाग, डीजीपी मकवाना की रिटायरमेंट फाइल में किया सुधार

करना होगा 20 दिन और इंतजार

रीवा से इंदौर के बीच 20 नवंबर से इंडिगो की सीधी हवाई सुविधा मिलेगी। इसी तरह,हेलीकॉप्टर पर्यटन सेवा की नियमित शुरुआत भी 20 नवम्बर से ही प्रत्येक सेक्टर में सप्ताह में 5 दिन मिल सकेगी। हेली पर्यटन सेवा को पीपीपी मोड पर शुरू किया जाना है।  

यह भी पढ़ें...  भगोड़े माल्या की कंपनी पर मप्र के अफसर मेहरबान, 16 साल पुरानी निरस्त लीज बहाल,फिर दो बार बिकी करोड़ों की जमीन

इन 3 प्रमुख सेक्टरों में उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर 

सेक्टर-1:  इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगोन, रतलाम, झाबुआ बुरहानपुर,बड़वानी,अलीराजपुर,नलखेड़ा,भोपाल और जबलपुर को शामिल किया गया है। 

सेक्टर-2: इसमें भोपाल,मढ़ई,पचमढ़ी,तामिया,छिंदवाड़ा,सांची,इंदौर,दतिया,दमोह,ग्वालियर,शिवपुरी, कूनो (श्योपुर),ओरछा, गुना,राजगढ़,सागर,होशंगाबाद,बैतूल,टीकमगढ़ और जबलपुर शामिल होंगे। 

सेक्टर-3:  इसमें जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सीधी सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, मंडला, पेंच, डिंडौरी, भोपाल और इंदौर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जायेगी। 

यह भी पढ़ें...  मध्य प्रदेश सुगम परिवहन सेवा की राह मुश्किल, बड़े बस आपरेटर्स ने किया किनारा

पीपीपी मोड पर 3 साल के लिए हुआ अनुबंध

अपर मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत सालभर पहले हुई थी। अभी तक 10 हजार से अधिक पर्यटक इस सेवा का लाभ ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें... सिवनी हवाला डकैती कांड के 10 आरोपी पुलिस कर्मी नरसिंहपुर जेल में शिफ्ट

 एसीएस ने कहा कि सेक्टर 2 एवं 3 में हेली सेवा के लिए मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड से अनुबंध किया गया है। जबकि सेक्टर एक में यहां मेसर्स ट्रांस भारत एविएशन सेवाएं देगा। इन कंपनियों से अनुबंध तीन साल के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हेलीकॉप्टर में कम से कम छह यात्री सीटें होंगी। 

दमोह पचमढ़ी मांडू छिंदवाड़ा झाबुआ
Advertisment