/sootr/media/media_files/2025/10/31/hawala-kand-2025-10-31-21-14-34.jpg)
Narsinghpur/Seoni. सिवनी जिले के बहुचर्चित हवाला डकैती कांड में आरोपी 10 पुलिसकर्मियों को शनिवार को केंद्रीय जेल नरसिंहपुर शिफ्ट किया गया।
आरोपियों के आने की सूचना पहले से ही जेल प्रशासन को मिल चुकी थी, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से कड़ा कर दिया गया था। दोपहर में पुलिस वाहन के नरसिंहपुर पहुंचने पर, सभी आरोपियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जेल में दाखिल किया गया।
यह भी पढ़ें.. डेढ़ माह से अटकी श्रमोदय विद्यालय के मेस के भुगतान में पांच करोड़ की हेराफेरी की जांच
यह भी पढ़ें.. MP Weather Report: मध्यप्रदेश के 35 जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी, मौसम में आई ठंडक
लूट के आरोपी 10 पुलिसकर्मी नरसिंहपुर जेल में
शिफ्ट किए गए पुलिसकर्मियों में बंडोल के पूर्व थाना प्रभारी एसआई अर्पित भैरम, लखनादौन एसडीओपी कार्यालय से प्रधान आरक्षक राजेश जंघेला, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रविन्द्र सिंह उइके, माखन सिंह इनवाती,आरक्षक जगदीश यादव, योगेन्द्र चौरसिया, रीतेश वर्मा (एसडीओपी वाहन चालक), नीरज राजपूत ,एसएएफ आरक्षक सुभाष सदाफल और केदार सिंह शामिल हैं।
यह भी पढ़ें.. भगोड़े माल्या की कंपनी पर मप्र के अफसर मेहरबान, 16 साल पुरानी निरस्त लीज बहाल,फिर दो बार बिकी करोड़ों की जमीन
निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय को रीवा जेल भेजा
सिवनी हवाला कांड की मुख्य आरोपी निलंबित एसडीओपी पूजा पांडेय को नरसिंहपुर न भेजकर रीवा जेल स्थानांतरित किया गया है। पूजा को उसके पूर्व के मातहत कर्मियों के साथ न रहना पड़े, इसके चलते उसे रीवा जेल में रखा गया है।
यह भी पढ़ें.. मध्य प्रदेश सुगम परिवहन सेवा की राह मुश्किल, बड़े बस आपरेटर्स ने किया किनारा
8-9 अक्टूबर की रात हुई थी बड़ी वारदात
घटना 8-9 अक्टूबर की रात की है, जब सिवनी जिले में करीब तीन करोड़ रुपए की हवाला राशि लूटने का मामला सामने आया था। जांच में खुलासा हुआ कि लूट में पुलिस विभाग के 11 अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।
आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने कटनी और सतना से नागपुर व जालना ले जाए जा रहे ₹ 2 करोड़ 96 लाख 50 हजार की राशि को जब्त करने के बहाने लूट लिया था। घटना के बाद से ही प्रदेशभर के पुलिस महकमे में भारी सनसनी और शर्मिंदगी फैल गई थी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
/sootr/media/member_avatars/2025/02/09/2025-02-09t112545864z-untitled-design-2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us