इंदौर EOW की बैंक में बंधक रखे प्लाट पर मल्टी बनाकर फ्लैट बेचने पर कबीर रियलिटी संचालकों पर FIR

इंदौर EOW ने बंधक प्लाट बेचने वाले डीएचएल पर केस दर्ज किया था। एक अन्य मामले में, कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने बंधक रखे प्लॉट पर बहुमंजिला इमारत बना कर फ्लैट बेचने का आरोप लगा। यह धोखाधड़ी बैंक के साथ भी की गई।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-eow-fir-multi-flats
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर EOW ने हाल ही में बंधक प्लाट बेचने वाले डीएचएल पर केस दर्ज किया था। इसी तरह के एक अन्य मामले में फ्लैट बेचने के मामले में रियल एस्टेट कंपनी पर कार्रवाई की है। आरोपी कबीर रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने ऋण के लिए बंधक रखे प्लॉट पर बहुमंजिला इमारत बना कर फ्लैट बेचे। इस तरह बैंक के साथ भी धोखाधड़ी की गई है। 

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस 

EOW भोपाल में शिकायत क्रमांक 363/2025 के सत्यापन के बाद केस दर्ज किया गया है। आरोपी मुर्तजा मलिक, सिराजुद्दीन मलिक, सलमा बाई और कबीर रियालिटी प्राइवेट लिमिटेड हैं। इन्होने आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के बंधक संपत्ति पर बनी बहुमंजिला इमारत के फ्लैट दूसरों को बेचकर धोखाधड़ी की।

indore-eow

EOW ने बंधक प्लॉट बेचने पर DHL इन्फ्राबुल्स संचालकों पर दर्ज की FIR

यह है आरोपी...

1- मुर्तजा मलिक पिता स्व. सिराजु‌द्दीन मलिक

2- सलमा बाई पति स्व सिराजु‌द्दीन मलिक

3-कबीर रियालिटी प्रा. लि.व अन्य

इन आरोपियों पर धारा 420.409.120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। 

लोकायुक्त कार्रवाई : सहकारी समिति के प्रबंधक के पास मिली 291% अधिक संपत्ति

इस तरह किया गया खेल

आरोपियों द्वारा आईसीआईसीआई एचएफसी के बंधक भूखण्ड पर बहुमंजिला इमारत कबीर मैनोर का निर्माण किया। कबीर मैनोर में फ्लैट बनवाए गए। साथ ही बिना ICICI HFC को सूचित किए लिए ऋण को चुकाए बिना ही कबीर रियलिटी प्रा.लि. के डायरेक्टरों द्वारा विक्रय कर दिया गया।  

मौसम पूर्वानुमान (18 दिसंबर): मध्यप्रदेश में छाएगा कोहरा, दक्षिण-पूर्वी भारत में बारिश की संभावना

इंदौर रियल एस्टेट ग्रुप अपोलो के निर्मल-अनिल अग्रवाल के साथ प्रेम गोयल की EOW में शिकायत, डायरियों पर किए थे 50 करोड़ के सौदे

जिस भूखंड पर मल्टी उस पर 75 लाख का लोन

कबीर मैनोर इमारत भूखण्ड क्र. 01 अग्रवाल स्टेट सांधी कॉलोनी इंदौर पर बनी है। ये भूखण्ड ICICI एचएफसी के पास बंधक रखा गया है। सन 2008 में उक्त बंधक पर कबीर रियलिटी प्रा. लि. द्वारा 75 लाख रुपए का लोन लिया गया था। इस लोन की राशि वर्तमान में 4.20 करोड़ रुपए है। आरोपियों द्वारा लोन की राशि ICICI एचएफसी को चुकाए बगैर ही उक्त फ्लैट को विक्रय कर दिया गया।

मध्यप्रदेश इंदौर इंदौर रियल एस्टेट ग्रुप EOW आईसीआईसीआई डीएचएल कबीर रियालिटी
Advertisment