ESB की इस भर्ती एग्जाम में मुन्ना भाई, पटवारी परीक्षा में चर्चित हुए गांव से निकला लिंक

इंदौर में कर्मचारी चयन मंडल की परीक्षा के दौरान एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी राहुल मूल उम्मीदवार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। जानें पूरा मामला

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore esb Exam Fake Candidate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भोपाल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती परीक्षा के दौरान इंदौर में एक मुन्ना भाई पकड़ाया है। एमबी खालसा कॉलेज इंदौर के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर शनिवार को दूसरे सत्र में फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है। वहीं उसका रिश्ता पटवारी परीक्षा के दौरान चर्चा में आए गांव से है। जानकारी के अनुसार आरोपी परीक्षा देने के लिए मिले दो लाख के ऑफर के कारण मूल उम्मीदवार की जगह परीक्षा देने आया था।

इस तरह पकड़ाया फर्जी परीक्षार्थी

यह परीक्षा मूल उम्मीदवार पवन रावत को देना था लेकिन इसकी जगह फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा देने आया, आरोपी ने अपना नाम राहुल चौधरी पिता केसाराम चौधरी बताया है। राजस्थान के सीकर जिले का निवासी राहुल दो लाख रुपए में पवन के स्थान पर एग्जाम देने पहुंचा था। परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक, आयरिस का मिलान नहीं हुआ। केवल एक अंगूठे का मिलान होना पाया। सूत्रों के अनुसार फर्जी परीक्षार्थी की 10 अंगुलियों में से 9 का मिलान नहीं हुआ, जिस पर परीक्षार्थी की संदिग्धता होने से कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर परीक्षार्थी अपनी सही जानकारी नहीं दे पाया।

ये खबर भी पढ़ें...

पिंटू छाबड़ा के कमर्शियल मल्टी की शिकायत केंद्रीय मंत्री शाह को, सहकारिता से मांगी रिपोर्ट

फ्लाइंग स्कवॉड ने पकड़ा

सूत्रों के अनुसार कर्मचारी चयन मंडल के भोपाल स्थित कंट्रोल रुम से निर्देश प्राप्त होने पर जिला कलेक्टर की ओर से नियुक्त फ्लाइंग स्क्वाड के सदस्य चरणजीत सिंह हुड्ढा, डिप्टी कलेक्टर, नागेंद्र त्रिपाठी, नायाब तहसीलदार मल्हारगंज और डी एस चौहान, उप संचालक उद्यानिकी विभाग ने एडीएम के निर्देश पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षार्थी से पूछताछ की। उससे पूछा गया कि दसवीं और 12वीं में आए खुद के नंबर बताओ और भी जानकारी पूछी गई तो वह खुद की जानकारी ही नहीं दे सका। 

मामले में परीक्षार्थी के खिलाफ छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार परीक्षार्थी की दस में से सिर्फ एक अंगूठे का ही मिलान हो सका। आधार कार्ड की जानकारी, आंखों की जांच करने पर भी मिलान नहीं हुआ। परीक्षार्थी का फोटो भी अलग पाया गया।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर कलेक्ट्रेट से गया फोन, आवेदकों ने खोली पटवारियों की पोल, तीन को किया निलंबित

इस चर्चित गांव का है आरोपी

पकड़ाया आरोपी मूल उम्मीदवार पवन रावत की जगह परीक्षा देने आया था। रावत मूल रूप से मुरैना जिले के जौरा गांव का है। यह वही गांव है जो पटवारी भर्ती परीक्षा के दौरान एक साथ 16 श्रवणबाधित के चयनित होने से चर्चा में आया था। इसके बाद विविध भर्ती परीक्षा को लेकर यह गांव चर्चा में आता रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

दुष्कर्म का आरोपी आसाराम जिस इंदौर आश्रम से हुआ था गिरफ्तार, उसी में आराम के लिए पहुंचा

दुष्कर्म के आरोपी आसाराम को मेडिकल चेकअप में निकली इतनी बीमारियां, डॉक्टर्स ने दिया यह जवाब

कर्मचारी चयन मंडल मध्य प्रदेश Indore News मुन्ना भाई पकड़ाया इंदौर न्यूज पटवारी भर्ती परीक्षा फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार फ्लाइंग स्क्वाड