सांची ब्रांड में सबसे बड़ा नाम इंदौर सांची का है, जो मुनाफे में भी है। हालांकि, दिवाली में यहां के बने पेड़े में फंगस मिला है। इसकी शिकायत खुद सांची के उत्पाद बेचने वाले दुकानदार ने ही सांची के डीलर और अधिकारियों से की है।
क्या है मामला?
शंखेश्वर सिटी में सांची के उत्पाद बेचने वाले दुकानदार हरीश प्रजापत ने द सूत्र को बताया कि दिवाली के समय एक ग्राहक दस पैकेट सांची के पेड़े के लेकर गया था। इसमें दो में फंगस निकली और वह हमें लौटा गया और शिकायत की। मैंने इस बारे में पहले सांची के डीलर को शिकायत की लेकिन वह बोले ऐसा नहीं होता है। मैंन सांची के अधिकारियों को भी मेल करके इस बारे में जानकार दी है।
इंदौर सहकारी दुग्ध संघ डेयरी बोर्ड को नहीं देंगे, बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर
एक्सपायरी डेट भी बाकी था
पैकेट की फोटो भी दुकानदार हरीश प्रजापत ने द सूत्र को दी है। ढाई सौ ग्राम के इस पैकेट की कीमत 115 रुपए है। यह पेड़े 20 अक्टूबर को बने हैं और इसकी एक्सपायरी डेट 19 नवंबर तक है। हालांकि, पेड़े इसके पहले ही खराब निकले हैं और इन पर फंगस जमा है। ऐसे में सांची ब्रांड को धक्का लगा है।
आज से नारियल पानी भी बेचेगा सांची, कीमत भी सिर्फ इतनी सी
NDDB को लेकर चर्चा में आया है सांची
सांची सहकारी दुग्ध संघ हाल ही में खासा चर्चा में आया क्योंकि मप्र शासन और एनडीडीबी (नेशनल डेयरी डेवलमेंट बोर्ड) के बीच इसे लेकर करार हो रहा है कि कैसे सांची को और बेहतर किया जाए। इससे सांची से जुड़े लोगों को लग रहा है कि बोर्ड उन्हें टेकओवर कर लेगा। हालांकि सीएम डॉ. मोहन यादव ने इंदौर सांची में आकर कहा था कि सांची ब्रांड बना रहेगा, केवल डेवलपमेंट के लिए बोर्ड से करार हो रहा है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक