/sootr/media/media_files/2025/09/01/sourabh770-2025-09-01-12-53-45.jpg)
गणेश चतुर्थी पर इस बार शहर के पंडाल सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का भी मंच बन गए हैं। नेहरू नगर रोड नं. 3 पर विराजे “नगर चा राजा” पंडाल में भगवान गणेश के साथ हाल ही की चर्चित घटनाओं और सामाजिक बुराइयों को दर्शाते पोस्टर्स और मॉडल्स लगाए गए हैं। गणेश पंडालों में पहुंचने वाले लोग यहां रुककर इन पोस्टरों को देखकर चौंक रहे हैं।
यह देखकर चौंक रहे लोग
शहर में गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस तक गणेश पंडालों में श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान होती है तो उसके साथ पंडालों को सजाने के लिए अलग–अलग तरह की झांकियां भी लगाई जाती हैं। इस बार गणेश जी के पंडालों में जो झांकियां लोगों को देखने को मिल रही हैं उसमें पारंपरिक फ्लावर डेकोरेशन और आकर्षक लाइटिंग के साथ हत्या, अपराध, लव–जिहाद, दहेज, निर्भया केस और शहीद जवानों से जुड़े पोस्टर्स और डमीज देखने को मिल रही हैं। जो कि पिछले दिनों काफी चर्चा का विषय बन चुकी हैं।
1. राजा रघुवंशी हत्याकांड – “अब बेटों को बचाओ”
पंडाल में सबसे पहले इंदौर का चर्चित राजा-सोनम केस दर्शाया गया है। पोस्टर पर लिखा है – “बहुत बचा लिया बेटियों को, अब बेटों को बचा लो।” यह संदेश हाल ही में हुई घटना की याद दिलाता है, जिसमें शादी के तीन हफ्ते बाद ही सोनम ने अपने पति राजा की हत्या कर दी थी।
2. मेरठ का नीला ड्रम केस
सौरभ राजपूत हत्याकांड को भी यहां दिखाया गया है। मॉडल में एक नीला ड्रम रखा गया है जिसमें शव डालकर कंक्रीट भरा गया था। पोस्टर लोगों को घरेलू कलह और योजनाबद्ध अपराधों के खतरनाक अंजाम की याद दिलाता है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/01/merath-neela-drum-2025-09-01-12-54-38.jpg)
3. निर्भया कांड और हाल की घटनाएं
2012 के निर्भया केस पर आधारित पोस्टर में संदेश दिया गया –
“निर्भया से लेकर कोलकाता की डॉक्टर तक, कानून बदले पर अपराध नहीं रुके।”
लोगों ने इसे पढ़कर समाज में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए।
4. गौ हत्या पर मार्मिक अपील
मॉडल में गाय के साथ रक्तरंजित हथियार दिखाया गया है। संदेश लिखा है –
“कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा है, गो माता बचा लो अभी भी मौका है।”
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/01/gau-hatya-2025-09-01-12-55-03.jpg)
5. शहीद जवान का ताबूत
पंडाल में एक तिरंगे से ढंका ताबूत भी रखा गया है। उस पर लिखा है –
“मैंने देश में एक हिंदू होने की कीमत चुकाई है।”
यह मॉडल उन सभी सैनिकों को समर्पित है जो सीमा पर शहीद हो जाते हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/01/pahalgam-2025-09-01-12-55-34.jpg)
6. दहेज प्रथा और पुरुषों की पीड़ा
पोस्टर पर कटाक्ष किया गया –
“दहेज प्रथा नहीं, यह भीख मांगने का तरीका है।”
एक मॉडल में फांसी पर लटका पुरुष दिखाया गया है, जिसके जरिए दहेज व झूठे केसों से पुरुषों की पीड़ा को दर्शाया गया है।
7. लव जिहाद – श्रद्धा हत्याकांड का मॉडल
सबसे डरावना मॉडल श्रद्धा हत्याकांड पर आधारित है। मंच पर खुला फ्रिज रखा गया है जिसमें खून से सने 35 टुकड़े रखे हैं। संदेश लिखा है –
“अगर अब्दुल की दीवानी बनोगी, तो फ्रिज और सूटकेस में ही निवास पाओगी।”
आयोजकों का कहना है कि यह थीम खास तौर पर युवतियों को लव जिहाद से सावधान करने के लिए बनाई गई है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/01/love-jihad-2025-09-01-12-56-07.jpg)
आयोजकों ने यह कहा
इन अलग–अलग थीम के संयोजकों का कहना है कि हमने 6 महीने पहले यह कॉन्सेप्ट सोचा। 25 युवाओं की टीम ने मिलकर यह पंडाल तैयार किया। हमारा मकसद समाज को सजग करना है। खासकर युवतियों को गलत राह से बचाना है। यह पहल हिंसक नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाने वाली है। खासकर महिलाएं इन संदेशों की सराहना कर रही हैं। धार्मिक आयोजनों में फूहड़ता नहीं होनी चाहिए।