गोपाल मंदिर में वित्तीय अनियमितता भी, आयोजनों से राशि ली लेकिन खाते में नहीं डाली

इंदौर के 193 साल पुराने गोपाल मंदिर में शाही शादी मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि पहले भी आयोजनों के लिए ली गई राशि खातों में नहीं डाली गई है। जानें क्या है पूरा मामला इस लेख में...

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
indore gopal mandir

indore gopal mandir

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर के ऐतिहासिक 193 साल पुराने गोपाल मंदिर में हुई शाही शादी के कांड की जांच में एक और खुलासा हुआ है। मंदिर में पहले भी कई आयोजन हुए हैं, इसमें रसीद काटी गई, आयोजन के लिए राशि ली गई, लेकिन इसे खाते में नहीं डाला गया। जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में इस मामले की विस्तृत जांच की सिफारिश की है।

इंदौर गोपाल मंदिर
इंदौर गोपाल मंदिर
इंदौर गोपाल मंदिर 1

गोपाल मंदिर को मैरिज गार्डन बनाने वाले अफसरों को संभागायुक्त ने हटाया

पहले 500-1000 रुपए लिए जाते रहे

कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर आईएएस अपर कलेक्टर गौरव बैनल ने इस घटना की जांच रिपोर्ट तैयार की। इसके लिए मंदिर के पुजारी, मैनेजर केएल कौशल के साथ ही शाही शादी के आयोजक राजकुमार अग्रवाल के बयान लिए और मंदिर के सभी रिकॉर्ड जांचे। वहीं माफी अधिकारी विनोद राठौर से भी एक प्रतिवेदन लिया। इसमें खातों की जांच से सामने आया कि आयोजन के पहले भी पांच सौ से एक हजार रुपए लिए जाते रहे हैं, लेकिन इन्हें खाते में जमा ही नहीं किया गया। इसका कारण मैनेजर ने बताया कि मंदिर में आय कम है और दैनिक खर्च के लिए राशि की जरूरत होती थी, इसलिए यह राशि उन खर्च में इस्तेमाल की जाती रही है और इसे जमा नहीं किया गया। 

MP News | Indore के ऐतिहासिक गोपाल मंदिर को शादी के लिए किराए पर दिया, जूते पहन कर घूमे लोग

इस मामले में एक लाख रुपए क्यों लिए

जांच अधिकारी ने इस मामले में जांच में पाया कि इसकी एक रसीद जुलाई 2024 में कटी, वह 25 हजार रुपए की थी, जो तय जमा राशि एक हजार रुपए से 25 गुना अधिक थी, यानी इससे तय था कि आयोजक की मंशा पहले से ही भव्य शादी की थी। फिर 6 जनवरी को इसमें यह राशि एक लाख रुपए हुई और रसीद एक लाख की कटी। लेकिन यह राशि ली ही नहीं गई। बाद में रविवार 12 जनवरी को जब शाही शादी को लेकर विवाद हुआ, तब बकाया 75 हजार रुपए की राशि कैश में ली गई। इसे भी खाते में जमा नहीं कराया गया। मंदिर प्रबंधन ने ही यह राशि चेक की जगह कैश मांगी थी। हालांकि इसकी रसीद 6 जनवरी को कट गई थी। 

Indore के गोपाल मंदिर का मामला | अपर कलेक्टर लेवल पर होगी पूरी जांच

मैनेजर की पूरी गलती, माफी अधिकारी की रिपोर्ट

इस मामले में माफी अधिकारी विनोद राठौर ने अपर कलेक्टर को दिए प्रतिवेदन में कहा है कि इसके लिए पूरी तरह से मैनेजर जिम्मेदार है। उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं थी, जब घटना हुई तो इस मामले में तत्काल संज्ञान लिया और आयोजक को यह सब रोकने के आदेश दिए। उधर मैनेजर ने माफी अधिकारी को लेकर बयान दिया कि उन्हें इस मामले की जानकारी थी। 

मैरिज गार्डन बने गोपाल मंदिर में फैला कचरा, गंगाजल से शुद्ध करेंगे

संभागायुक्त, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती

इस घटना के सामने आने के बाद संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह दोनों ने ही सख्ती दिखाई है। घटना सामने आने के बाद संभागायुक्त ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं 13 जनवरी सोमवार को ही माफी अधिकारी पद से विनोद राठौर को हटाया। वहीं मैनेजर की सेवाएं भी समाप्त कर दी। उधर कलेक्टर ने एसडीएम राउ पद से भी राठौर को हटा दिया। वहीं मंदिर को लेकर निर्देश बनाने के आदेश दिए हैं।

यादव समाज ने गोपाल मंदिर का किया शुद्धीकरण

गोपाल मंदिर को मैरिज हॉल बनाने के बाद यादव समाज में जबरदस्त आक्रोश हैं। संक्रांति पर्व पर यादव समाज ने भगवान श्री कृष्ण गोपाल मंदिर को अशुद्ध करने वालों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की। वहीं, गोपाल मंदिर का शुद्धिकरण ग्यारह पंडितों के साथ यादव समाज ने मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल छिड़ककर किया है। म.प्र.कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव और यादव अहीर सेना प्रमुख राकेश सिंह यादव और पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष एवं यादव महासमिति के प्रदेश सचिव हिमांशु यादव ने आरोप लगाया कि गोपाल मंदिर में अवैध आयोजन की अनुमति एक मंत्री के दबाव में हुई। यादव समाज और भगवान श्री कृष्ण को अपमानित करके प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दी गई है। सत्ता पक्ष के कुछ लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में यादव समाज का व्यक्ति स्वीकार नहीं हैं।

GOPAL MANDIR

यह भी की मांग

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि गोपाल मंदिर कांड में शामिल सभी जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाना चाहिए। यादव समाज ऐसी गतिविधियों और साजिशों का पुरजोर विरोध पूरी ताकत से करता रहेगा। मंदिर के शुद्धीकरण के दौरान रमेश यादव उस्ताद,  प्रवेश यादव, अनिल यादव, हिमांशु यादव, प्रदीप यादव, गट्टू यादव, सचिन यादव, सुभाष यादव, जितेंद्र यादव, मनोज यादव, संतोष यादव, संदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, विनय यादव श्याम यादव, रवि यादव, रंजीत यादव, राजू यादव, कन्हैया यादव, बच्चा यादव, संजय यादव, अभय यादव ऋषि यादव, रुद्रंश यादव प्रिंस यादव, कृष्णा यादव,  तेज प्रकाश राणे, मनीष मोदी, मयंक, धूर्त दीप, यश, सुनील, अंकित टटू, रोहन, कृष्ण साध्वनि,अनिल शिंदे, मनोज सावलिया सहित अनेक बंधु उपस्थित रहे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News इंदौर न्यूज कलेक्टर आशीष सिंह मध्य प्रदेश latest news मध्य प्रदेश समाचार इंदौर गोपाल मंदिर