इंदौर में नीति आयोग की सदस्य ने रिवॉल्वर से बुझाई केक की मोमबत्ती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शुक्रवार को दिनभर काफी वायरल हुआ है। इसमें भारत सरकार की नीति आयोग की सदस्य रिवॉल्वर से केक की मोमबत्ती बुझाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल किया है।
इंदौर में एक महिला का रिवॉल्वर से केक की मोमबत्ती बुझाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो किसी फॉर्म हाऊस का बताया जा रहा है और रिवॉल्वर से केक की मोमबत्ती बुझाने वाली महिला नीति आयोग की सदस्य अपराजिता अनुष्का बताई जा रही हैं। इस वीडियो को लेकर क्राइम ब्रांच ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। कुछ दिन पूर्व शहर में तलवार से बर्थडे का केक काटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उसमें भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लेडी डॉन को चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाला है वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शुक्रवार को दिनभर काफी वायरल हुआ है। इसमें भारत सरकार की नीति आयोग की सदस्य रिवॉल्वर से केक की मोमबत्ती बुझाते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को उन्होंने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल किया है। महिला जिस रिवॉल्वर से मोमबत्ती बुझा रही हैं वह वीडियो में पिस्टल के जैसी दिख रही है। इससे यह तय नहीं हो पा रहा है कि यह असली है या फिर नकली है।
इंदौर के एक फॉर्म हाऊस का यह वीडियो बताया जा रहा है जो कि नीति आयोग की सदस्य अपराजिता अनुष्का के जन्मदिन का है। इसमें वह सोफे पर बैठी हैं और सामने टी-टेबल पर केक रखा है जिसकी मोमबत्ती को वह अपने हाथ में पकड़ी गन से गोली चलाकर बुझा रही हैं। दूसरी तरफ से कोई अन्य व्यक्ति इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर रहा है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी एक फोटो भी है जिसमें कि वे भारत सरकार के नीति आयोग की नेम प्लेट लगी कार के सामने खड़ी हैं। बताया जा रहा है कि अपराजिता मध्यप्रदेश टूरिज्म से भी जुड़ी हुई हैं और वे एक बाइक राइडर भी हैं।
क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि हमारी टीम सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन और भड़काऊ मैसेज करने वालों पर नजर रखती है। टीम के पास यह गन से मोमबत्ती बुझाने का वीडियो पहुंचा है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। अपराजिता को नोटिस देकर यह भी पूछा जाएगा कि यह वीडियो कब का है और किसने बनाया व किसने इसे अपलोड किया है।
शहर में इसके पूर्व भी सोशल मीडिया पर एक महिला ने अपने जन्मदिन पर हथियार के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट शेयर की थी। महिला का सोशल मीडिया पर लेडी डॉन नाम से अकाउंट है। वीडियो में महिला के साथ अन्य लोग हथियार से केक काटते और जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में खुद से संज्ञान लिया और कार्रवाई की थी।