इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में दिखा कड़ा मुकाबला, मनीष यादव बने अध्यक्ष, गड़कर सचिव

इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव 2026 का परिणाम घोषित हो चुका है। इसमें मनीष यादव ने अध्यक्ष और मनीष गड़कर ने सचिव पद पर कड़े मुकाबले के बाद जीत हासिल की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore high court bar association election results manish yadav president
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार, 28 जनवरी को संपन्न हुए। इसमें अध्यक्ष और सचिव दोनों ही पदों के लिए कड़ा मुकाबाला देखने को मिला था। अंतिम राउंड में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मनीष यादव ने बढ़त बनाई। उन्होंने 18 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, सचिव पद पर मनीष गड़कर ने जीत दर्ज की है।

1914 मतदाताओं ने डाले वोट

चुनाव में 28 जनवरी को सुबह से ही हलचल थी। इसमें अध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला माना जा रहा था और वही हुआ। कुल 2632 मतदाताओं में से 1914 ने वोट डाले। इसके बाद शाम सात बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। वहीं, रात 1 बजे रिजल्ट जारी किए गए।

16 राउंड तक गौरव रहे आगे

कुल डले वोटों में से 1600 वोट तक गौरव श्रीवास्तव ही अध्यक्ष पद पर आगे थे। वहीं, आखिरी 314 वोटों में मनीष यादव ने 107 वोट पाकर 18 वोटों से जीत हासिल की, जबकि श्रीवास्तव को इनमें से सिर्फ 84 वोट ही मिले थे।

सचिव पद पर मनीष गड़कर और गोविंद राय के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन गड़कर शुरुआत से ही आगे थे। उन्होंने 52 वोटों से जीत हासिल की है। उपाध्यक्ष और सह सचिव पद पर मुकाबला एकतरफा था। उपाध्यक्ष पद पर तुगनावत और सह सचिव पद पर अमित राज ने जीत दर्ज की है।

इन पदों पर ये विजयी रहे:

अध्यक्ष पद:

  • मनीष यादव (551 वोट)

  • गौरव श्रीवास्तव- 533 वोट

  • जीपी सिंह- 426 वोट

  • मनीष जैन- 293 वोट

  • पवन जोशी- 98 वोट

उपाध्यक्ष पद:

  • अभिषेक तुगनावत- 911 वोट

  • अपूर्व शुक्ला- 316 वोट

  • मधूसूदन यादव- 233 वोट

  • धर्मेंद्र साहू- 254 वोट

  • भावना साहू- 170 वोट

उपाध्यक्ष अभिषेक तुगनावत

सचिव:

  • मनीष गड़कर- 677 वोट

  • गोविंद राय- 625 वोट

  • नीलेश मनोरे- 576 वोट

सह सचिव:

  • अमित राज- 1087 वोट

  • ज्ञानेंद्र शर्मा- 791 वोट

सह सचिव अमित राज

कार्यकारिणी में ये विजयी रहे:

राहुल पंचाल, तेजस जैन, अमन मालवीय, राशमेंद्र सूयर्वंशी और अर्णिक जैन

ये खबर भी पढ़िए...

UGC के नए नियमों पर दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- जरूरी सिफारिश को यूजीसी ने किया नजरअंदाज

इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में रितेश इनाणी अध्यक्ष, मेहता चुने गए सचिव

MPPSC पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- भर्ती प्रक्रिया के बीच नियम बदलना गलत, ये है पूरा मामला

Indian Railway ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, रिटायरमेंट के बाद यह फायदा अब नहीं मिलेगा!

इंदौर हाईकोर्ट इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन मनीष यादव इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
Advertisment