/sootr/media/media_files/2026/01/29/indore-high-court-bar-association-election-results-manish-yadav-president-2026-01-29-11-42-37.jpg)
INDORE. इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार, 28 जनवरी को संपन्न हुए। इसमें अध्यक्ष और सचिव दोनों ही पदों के लिए कड़ा मुकाबाला देखने को मिला था। अंतिम राउंड में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता मनीष यादव ने बढ़त बनाई। उन्होंने 18 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, सचिव पद पर मनीष गड़कर ने जीत दर्ज की है।
1914 मतदाताओं ने डाले वोट
चुनाव में 28 जनवरी को सुबह से ही हलचल थी। इसमें अध्यक्ष पद के लिए कांटे का मुकाबला माना जा रहा था और वही हुआ। कुल 2632 मतदाताओं में से 1914 ने वोट डाले। इसके बाद शाम सात बजे वोटों की गिनती शुरू हुई। वहीं, रात 1 बजे रिजल्ट जारी किए गए।
16 राउंड तक गौरव रहे आगे
कुल डले वोटों में से 1600 वोट तक गौरव श्रीवास्तव ही अध्यक्ष पद पर आगे थे। वहीं, आखिरी 314 वोटों में मनीष यादव ने 107 वोट पाकर 18 वोटों से जीत हासिल की, जबकि श्रीवास्तव को इनमें से सिर्फ 84 वोट ही मिले थे।
सचिव पद पर मनीष गड़कर और गोविंद राय के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन गड़कर शुरुआत से ही आगे थे। उन्होंने 52 वोटों से जीत हासिल की है। उपाध्यक्ष और सह सचिव पद पर मुकाबला एकतरफा था। उपाध्यक्ष पद पर तुगनावत और सह सचिव पद पर अमित राज ने जीत दर्ज की है।
/sootr/media/post_attachments/b2c9a6fc-d63.jpg)
इन पदों पर ये विजयी रहे:
अध्यक्ष पद:
मनीष यादव (551 वोट)
गौरव श्रीवास्तव- 533 वोट
जीपी सिंह- 426 वोट
मनीष जैन- 293 वोट
पवन जोशी- 98 वोट
उपाध्यक्ष पद:
अभिषेक तुगनावत- 911 वोट
अपूर्व शुक्ला- 316 वोट
मधूसूदन यादव- 233 वोट
धर्मेंद्र साहू- 254 वोट
भावना साहू- 170 वोट
/sootr/media/post_attachments/aa67c523-130.png)
सचिव:
मनीष गड़कर- 677 वोट
गोविंद राय- 625 वोट
नीलेश मनोरे- 576 वोट
सह सचिव:
अमित राज- 1087 वोट
ज्ञानेंद्र शर्मा- 791 वोट
/sootr/media/post_attachments/bacf1b81-87b.png)
कार्यकारिणी में ये विजयी रहे:
राहुल पंचाल, तेजस जैन, अमन मालवीय, राशमेंद्र सूयर्वंशी और अर्णिक जैन
ये खबर भी पढ़िए...
UGC के नए नियमों पर दिग्विजय सिंह का बयान, बोले- जरूरी सिफारिश को यूजीसी ने किया नजरअंदाज
इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में रितेश इनाणी अध्यक्ष, मेहता चुने गए सचिव
MPPSC पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- भर्ती प्रक्रिया के बीच नियम बदलना गलत, ये है पूरा मामला
Indian Railway ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, रिटायरमेंट के बाद यह फायदा अब नहीं मिलेगा!
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us