इंदौर हाईकोर्ट का देवास बायपास जाम पर जिम्मेदारों को नोटिस

इंदौर के राऊ-देवास बायपास पर 40 घंटे के महाजाम का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंचा है। इस जाम में तीन मौतें हुई हैं। कोर्ट ने जिम्मेदार अफसरों से जवाब मांगा है।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
devas-bypass-jam

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर के राऊ-देवास बायपास पर दो दिन पूर्व लगे लगभग 40 घंटे के महाजाम का मामला अब इंदौर हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस जाम में तीन मौतें भी हो चुकी हैं। इसके चलते कोर्ट ने जाम को लेकर जिम्मेदार अफसरों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। बता दें कि रविवार को ही एनएचएआई अफसरों की तरफ से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया था। जिसमें अफसरों ने जाम के दौरान हुई मौतों को अफवाह माना था।

कोर्ट ने जिम्मेदारों से मांगा जवाब 

इंदौर-देवास बायपास पर अब जरूर ट्रैफिक की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन दो दिन पहले तकरीबन 40 घंटे तक का महा जाम था। जिसको लेकर मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। इसे लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। उसके बाद डिवीजन बेंच ने संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी कर दिए। इन नोटिस के जिरिए उनसे जवाब मांगे गए हैं।

जाम से हुए हजारों लोग परेशान

एमपी हाईकोर्ट के इंदौर बेंच में यह जनहित याचिका देवास के आनंद अधिकारी द्वारा सीनियर एडवोकेट गिरीश पटवर्धन एवं कीर्ति पटवर्धन के माध्यम से दायर की गई है। याचिका में इतने लंबे लगे जाम के कारण हजारों लोगों को हुई परेशानियां का जिक्र करते हुए इस पूरे मामले जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने मांग की गई है। साथ ही इस समस्या का स्थाई समाधान खोजे जाने की गुहार भी कोर्ट से की गई है।

यह सफाई दी है NHAI ने

इंदौर-देवास बायपास और अर्जुन बरोदा ओवरब्रिज क्षेत्र में अब यातायात पूरी तरह से सामान्य हो गया है। वाहनों की आवाजाही अब सुगमता से हो रही है और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक सोमेश बांझल ने बताया कि अर्जुन बरोदा क्षेत्र में बनाए गए डायवर्जन मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिससे अब यहां से वाहन सामान्य रूप से गुजर रहे हैं। साथ ही बाईपास के अन्य हिस्सों में भी ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।

ये भी पढ़ें... 

इंदौर-देवास महाजाम पर कलेक्टर ने संभाला मोर्चा तब जाकर पहुंचे NHAI डायरेक्टर बांझल, भरवाए गड्ढे

NHAI की रैंकिंग में फिसड्‌डी निकला था इंदौर का यही राऊ-देवास बायपास, 100 में से 36.96 अंक ही मिले थे

जांच में पता चला जाम में नहीं हुई मौत

एनएचएआई की तरफ से जारी बयान में यह भी कहा गया है कि जांच में स्पष्ट हुआ कि अर्जुन बरोदा बायपास क्षेत्र में जाम के कारण तीन व्यक्तियों की मृत्यु होने की खबर पूरी तरह भ्रामक हैं। बताया गया कि एक व्यक्ति की मृत्यु शाजापुर से इंदौर आते समय हुई थी, जबकि दूसरी घटना लसूड़िया क्षेत्र की है। इन दोनों मामलों का अर्जुन बरोदा क्षेत्र के जाम से कोई संबंध नहीं है। साथ ही अपील की गई है कि नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करें। MP News

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश इंदौर हाईकोर्ट एमपी हाईकोर्ट Indore NHAI एनएचएआई जाम इंदौर-देवास बायपास