Ida की अहिल्यापथ योजना पर ब्रेक, नगरीय प्रशासन ने रोड के दोनों ओर लागू करने के लिए कहा

एमपी के नगरीय प्रशासन विभाग ने आईडीए (IDA) को पत्र लिखा है। इसके बाद इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की अहिल्यापथ योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है।

author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
ahilaya path indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की सबसे चर्चित अहिल्यापथ योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। इस मामले में नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल ने आईडीए को पत्र लिखकर योजना में संशोधन के लिए कहा है। अब इस पत्र के बाद आईडीए नए सिरे से इस योजना को मास्टर प्लान रोड के दोनों ओर लागू करने के लिए प्लान बनाएगा और फिर बोर्ड में प्रस्ताव पारित कर इसे भोपाल भेजा जाएगा।पत्र में यह लिखा

विभाग के अवर सचिव सुप्रिया पेंडके द्वारा सीईओ आरपी अहिरवार को पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा है कि अहिल्यापथ योजना प्रस्तावित की गई थी। इसमें  मास्टर प्लान 2021 की प्रस्तावित 75 मीटर चौड़ी रोड के एक ओर प्रस्तावित किया गया, इससे योजना की फिजिबिलिटी प्रभावित होगी।

ahilaya path

वित्तीय तौर पर व्यावहारिक बनाने के लिए मार्ग के दोनों ओर की भूमि योजना में शामिल किया जाना हित में होगा। इसलिए यह योजना वापस की जाती है और योजना का धारा 50(1) क में पुनर्विलोकन कर प्रस्तावित टीपीएस से लगे हुए 75 मीटर चौड़े मार्ग के दोनों ओर योजना प्रस्तावित कर फिर प्रस्तुत करने का कष्ट करें। नगरीय प्रशासन विभाग का पूरा लेटर यहां पढ़ें

इस पथ के साथ इन स्कीम पर लगा ब्रेक 

  • ग्राम नैनोद, जम्बूडी हप्सी, रिझलाय की 157 हेक्टेयर की एपी 1
  • ग्राम जम्बूडी, बुढानिया, पालाखेड़ी, बड़ा बांगडडदा की 280 हेक्टेयर की एपी 2
  • ग्राम बड़ा बांगड़दा, बुढानिया, पालाखेड़ी की 204 हेक्टेयर की एपी 3
  • ग्राम बड़ा बांगड़दा, लिम्बोदागारी, पालाखेड़ी की 350 हेक्टेयर की एपी  4
  • ग्राम लिम्बोदागारी, बरदारी, रेवती, भंवरसला की  172 हेक्टेयर की एपी 5 

ahilaya path indore

(यहां एपी यानी अहिल्या पथ, जो कुल 1400 हेक्ट्यर की और 15 किमी लंबा होगा) 

आईडीए सीईओ यह बोले

आईडीए सीईओ आरपीअहिरवार ने कहा कि मास्टर प्लान की तरह रोड की दूसरी ओर लैंडयूज खेती पर था, जिस पर स्कीम का प्लान नहीं हो सकता था। अब शासन के आए पत्र के अनुसार बोर्ड में इस पर विचार किया जाएगा और शासन की मंशानुसार इसमें आगे काम करते हुए प्रस्ताव पास करेंगे।

यह भी पढ़ें: IDA के अहिल्या पथ के खिलाफ हैं किसान, योजना रद्द की फिर हुई मांग

यह भी पढ़ें: इंदौर निगमायुक्त, अपर आयुक्तों की कार और दफ्तर की हो गई कुर्की, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर विकास प्रधाकिरण Indore MP News अहिल्या पथ स्कीम मध्य प्रदेश Ahilya Path Yojana Ahilya Path Scheme Indore Development Authority IDA