IDA के अहिल्या पथ के खिलाफ हैं किसान, योजना रद्द की फिर हुई मांग

इंदौर अहिल्या पथ योजना के पीड़ित किसानों व पीड़ित मजदूरों ने इंदौर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा दो घंटे तक घेराव किया । इंदौर विकास प्राधिकरण के घेराव में बड़ी संख्या में पीड़ित किसान पहुंचे थे।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-25T182332.628
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर विकास प्राधिकरण ( IDA ) की अहिल्या पथ योजना का विरोध खत्म नहीं हो रहा है। किसान इस योजना के पक्ष में नहीं हैं और योजना जारी होने के बाद से ही इसका विरोध हो रहा है। अब किसानों ने शुक्रवार को आईडीए भवन (IDA Building ) का घेराव किया और इसे रद्द करने की मांग की।

IDA के अहिल्या पथ के 8 गांवों में अब नक्शे पास होना शुरू, किसानों का विरोध भी जारी

दो घंटे तक लगाए नारे

इंदौर अहिल्या पथ योजना के पीड़ित किसानों व पीड़ित मजदूरों ने इंदौर विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा दो घंटे तक घेराव किया। इंदौर विकास प्राधिकरण के घेराव में बड़ी संख्या में पीड़ित किसान पहुंचे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व रामस्वरूप मंत्री बबलू जाधव ,शैलेंद्र पटेल, हंसराज मंडलोई, संतोष सुनैर, रायसिंह चावड़ा आदि ने किया प्रदर्शनकारी बड़ी देर तक नारेबाजी करते रहे और अहिल्या पथ योजना रद्द करो के नारे के साथ किसान जान दे देंगे जमीन नहीं देंगे के नारे भी लगाते रहें।

अहिल्यापथ योजना के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, भू-अर्जन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किसानों को बर्बाद कर देंगे

प्राधिकरण के घेराव में हुई सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया उनका कहना था कि अहिल्या पथ योजना में प्राधिकरण साढ़े ग्यारह सौ हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने वाला है, जो की खेती और किसानों को बर्बादी की ओर ले जाएगा । गरीबों के साथ अन्याय होगा इसलिए इस योजना को तत्काल रद्द किया जाए।  संयुक्त किसान मोर्चा और अहिल्या पथ संघर्ष समिति के आव्हान  पर किसान सुबह प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे।  

IDA का अहिल्या पथ मुश्किल में, किसानों ने किया आंदोलन का फैसला, योजना वापस लेने की मांग

पुरानी योजनाएं भी नहीं हुई पूरी

किसानों ने अधिकारियों से प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं को पूरा नहीं किए जाने को लेकर कई सवाल उठाए जिनका प्राधिकरण अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गोकुल पटेल, हेम सिंह सिसोदिया, रामप्रसाद पटेल,विनोद सिसोदिया ,अमर बागवान , मुकेश सिसोदिया राजेंद्र यादव , सुनीलसुनेर ,बलरामचावडा ,राजेंद्र सिंह चौहान , जसवंत सिसोदिया , राम राठौर ,जितेंद्र चावड़ा, महेश सिसोदिया, मनोज सुनेर, दिलीप सिंह पंवार , लाखन पटेल, विजय सिंह , महेंद्र सिंह चावड़ा , मुकेश गेहलोद, सोनु सिसोदिया आशीष मोरी राहुल सिसोदिया आनंद पटेल अमित सिसोदिया आदि उपस्थित थे।

इंदौर की स्कीम 171 को IDA से मिलेगी आजादी, 30 साल से चल रहा था संघर्ष

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश IDA इंदौर विकास प्राधिकरण किसानों का विरोध प्रदर्शन एमपी हिंदी न्यूज अहिल्या पथ योजना