इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) में शुक्रवार को हुई एक घटना ने कारोबारी के डेली कॉलेज से पासआउट बेटे का लंदन में जाने का सपना पूरा कर दिया। जहां दिनों तक लीज नवीनीकरण की फाइल चलती है, वहीं ऐसे में केवल कुछ ही घंटों में फाइल हो गई और अब आवेदक के बेटे को विदेश में जाने का मौका मिल सकेगा।
गर्भकाल…
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
यह हुई घटना
स्कीम नंबर 71 में रहने वाले मकसुद काजी के मकान की लीज समाप्त हो गई थी । वह उस लीज का नवीनीकरण कराना चाह रहे थे । इसके लिए प्राधिकरण की खिड़की पर आवेदन लगाने के बाद वह जाकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ आईएएस राम प्रकाश अहिरवार से मिले और समस्या बताई। इस पर तत्काल फाइल को बुलवाया गया और उसे पूरा करके शाम को दे दिया गया।
विदेश जा सकेगा बेटा
काजी ने बताया कि उनका बेटा डेली कॉलेज में पढ़ता है । बेटे को 1 साल के अध्ययन के लिए लंदन जाना है और वहां पर फिर एक साल काम भी करना है । इस तरह 2 वर्ष के लिए बेटा लंदन जाने वाला है। बेटे के लंदन जाने के लिए उन्हें बैंक से लोन लेना था। लोन के लिए मकान की लीज का नवीनीकरण बहुत जरूरी था। नवीनीकरण होने से अब उनका लोन भी आसानी से मंजूर हो सकेगा और उनका बेटा पढ़ने के लिए लंदन भी जा सकेगा।
ये खबर पढ़िए... इंदौर एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा का शुभारंभ, यात्रियों को लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति
दो साल में 34658 केस हुए निराकृत
आईडीए में एक जून 2022 की स्थिति में रजिस्ट्री, एनओसी, ट्रांसफर, फ्री होल्ड, लीज रेंट, लीज नवीनीकरण संबंधी 21580 केस लंबित थे, बाद में जुलाई 2024 तक इसमें 14664 केस का और इजाफा हुआ। कुल केस 36244 थे। सीईओ अहिरवार ने बताया कि इन लंबित केस के निराकरण के लिए लक्ष्य बनाकर काम शुरू किया गया, आज की स्थिति में इसमें से 34568 केस निपट गए हैं और केवल 1586 केस लंबित है। इन केस के निराकरण से आईडीए के बैंक खाते में 114 करोड़ रुपए का राजस्व भी जमा हुआ। इससे शहर के ब्रिज बनाने से लेकर अन्य विकास काम हो रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक