अब इंदौर विकास प्राधिकरण में काम करेंगी कलेक्टोरेट की महिला ज्वाइंट कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर

इंदौर कलेक्टोरेट की संयुक्त कलेक्टर प्रिया वर्मा पटेल और डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया को आईडीए में भूमि अधिग्रहण और टीपीएस योजनाओं को तेजी से लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
IDA femal officer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की योजनाओं और खासकर जमीन अधिग्रहण के कामों में तेजी लाने के लिए अब इंदौर कलेक्टोरेट से दो महिला अधिकारियों को आईडीए (IDA) भेजा गया है। इस संबंध में आईडीए के सीईओ आरपी अहिरवार द्वारा कलेक्टर आशीष सिंह से मांग की गई थी। 

इन अधिकारियों को भेजा आईडीए

कलेक्टोरेट में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर प्रिया वर्मा पटेल और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रियंका चौरसिया दोनों को आईडीए में काम के लिए भेजा गया है। आदेश के अनुसार यह अधिकारी आईडीए की टीपीएस योजना तहत भूखंडों को योजना के अनुसार चिह्नित करने, भूधारकों को कब्जा दिलाने का काम करेंगी। साथ ही किसानों को सहमति बनाकर अधिक से अधिक जमीन अधिग्रहण के लिए प्रयास करेंगी। साथ ही सीईओ के निर्देशानुसार अन्य काम भी किया जाएगा।

इनके काम राठौर करेंगे

वहीं कलेक्टर ने आदेश में इन दोनों महिला अधिकारियों के कलेक्टोरेट में दिए गए कामों को प्रभार अब प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को सौंप दिया है। अगले आदेश तक वह इन दोनों अधिकारियों का काम देखेंगे। उल्लेखनीय है कि इसके पहले योजना की प्रगति में अधिक तेजी नहीं होने से नाराज होकर संभागायुक्त व आईडीए प्रशासक दीपक सिंह ने भू अर्जन अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र जारी कर जांच शुरू करा दी थी।

यह भी पढ़ें....इंदौर के MY अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने रखे 15 एवजी, मरीजों का बीपी चेक करने से लेकर ड्रेसिंग तक करते मिले

5 पॉइंट्स में जानिए पूरी खबर

  1. IDA के आग्रह पर कलेक्टोरेट से दो महिला अधिकारी – प्रिया वर्मा पटेल और प्रियंका चौरसिया को भेजा गया।

  2. दोनों अधिकारी अब TPS योजना, कब्जा दिलाना और भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी संभालेंगी।

  3. IDA में काम को लेकर विशेष निर्देश सीईओ आरपी अहिरवार द्वारा जारी किए जाएंगे।

  4. इनके कलेक्टोरेट के काम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को सौंपे गए।

  5. इस बदलाव की पृष्ठभूमि में भूमि अधिग्रहण में पिछड़ती प्रगति और संभागायुक्त की नाराजगी रही।

यह भी पढ़ें...इंदौर में GST असिस्टेंट कमिश्नर और उनके पटवारी पति पर अवैध वसूली, मारपीट का केस

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

इंदौर कलेक्टर

दीपक सिंह इंदौर कलेक्टर आईडीए IDA Indore मध्य प्रदेश