/sootr/media/media_files/2026/01/16/indore-income-tax-raid-br-goyal-group-2026-01-16-10-02-25.jpg)
News In Short
इंदौर में बीआर गोयल समूह पर आयकर विभाग की बड़ी छापेमारी हुई।
छापेमारी के दौरान हवाला नेटवर्क पर भी कार्रवाई की खबर आई।
अधिकारियों का आरोप है कि काली कमाई छिपाने के साथ हवाला के जरिए राशि भेजी गई।
बीआर गोयल समूह के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी।
बीआर गोयल ग्रुप के चेयरमैन ब्रिज किशोर गोयल और अन्य अधिकारी शामिल हैं।
News In Detail
INDORE. इंदौर में शुक्रवार को आयकर विभाग ने बीआर गोयल समूह के ठेकेदारों पर बड़ी छापेमारी की। खबर है कि कुछ हवाला नेटवर्क पर भी छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग की टीम अलसुबह सपना संगीता रोड और बिचौली हप्सी पर बीआर गोयल के ठिकानों पर पहुंची।
माना जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम काली कमाई को छुपाने के अलावा यह भी जांच रही है कि इन ठेकों को दिलाने वाले अधिकारियों की भी बेनामी कमाई जुड़ी हुई है। खबरों के मुताबिक, यह रकम हवाला के जरिए पहुंचाई गई है। इसी वजह से कुछ हवाला कारोबारियों पर भी आयकर विभाग की नजर है।
कई गाड़ियों से पहुंचे अधिकारी
सुबह, मध्य प्रदेश आयकर विभाग की टीम ने ठेकेदार के साथ ही हवाला नेटवर्क पर दबिश दी है। इसे बड़े स्तर की कार्रवाई बताया जा रहा है, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा टीमें लगी हुई हैं। भारी पुलिस बल भी लगाया गया है। यह अभियान एक साथ कई ठिकानों पर चल रहा है।
इनकी है कंपनी
बीआर गोयल ग्रुप के मालिक ब्रिज किशोर गोयल हैं, जो इस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी भी हैं। इसके अलावा, राजेंद्र गोयल और गोपाल गोयल होल टाइम डायरेक्टर्स हैं, जबकि उप्पल गोयल और यश गोयल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं। इन सब के साथ ही मोहित भंडारी, खुशबू पाटौदी, ब्रिज मोहन माहेश्वरी और रविंद्र करोड़ा नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
मध्यप्रदेश में शराब होगी महंगी! नई आबकारी नीति तैयार, कैबिनेट से मिलेगी मंजूरी
इंदौर न्यूज | भागीरथपुरा दूषित पानी कांड: दूषित पानी से 24वीं मौत
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us