मनरेगा पर इंदौर में राहुल गांधी के उपवास पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, बचेगा देश का एक दिन का अन्न

इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने G RAM G योजना को लेकर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि राम का नाम सुनते ही कांग्रेस क्यों चिढ़ जाती है? राहुल को लेकर भी तंज कसा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Minister Kailash Vijayvargiya speaks on Rahul Gandhi's fast in Indore on MNREGA

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें राम के नाम से समस्या है और गांधी परिवार राजनीति करता है।
  • मंत्री विजयवर्गीय ने गांधी परिवार की योजनाओं को नाम के आधार पर बताया और कहा कि यह विकास के लिए नहीं हैं।
  • उन्होंने VB-G RAM G योजना के विजन 2047 तहत होने की बात कही, जो रोजगार और आजीविका को जोड़ती है।
  • मनरेगा योजना में सुधार की जानकारी दी, जिसमें मजदूरों के जॉब कार्ड को तीन साल में रिन्यू करना होगा।
  • मंत्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस के विरोध को नकारते हुए इसे देश के विकास के रास्ते में एक और रुकावट बताया।

NEWS IN DETAIL

INDORE. विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी (VB-G RAM G) योजना पर कांग्रेस के विरोध को देखते हुए बीजेपी भी मैदान में उतर गई है। गुरुवार को इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार से आगे नहीं सोच पाती है, पता नहीं उन्हें राम के नाम से क्या समस्या है।

इधर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। इस दौरान मनरेगा को लेकर भी कांग्रेसी उपवास रखने और दिन भर विरोध करने की बात कह रही है। मनरेगा को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेसी 17 जनवरी को उपवास भी रखेंगे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि एक दिन देश का अन्न भी बचेगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

नर्सरी के नाम पर चल रही थी MD ड्रग्स की फैक्ट्री, इंदौर के कारोबारी का ऐसे हुआ भंडाफोड़

इंदौर TI इंद्रमणि पटेल पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, किसी भी थाने में टीआई पटेल हस्तक्षेप करते हैं तो सीपी होंगे जिम्मेदार

गांधी परिवार के नाम पर 600 योजनाएं

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि गांधी परिवार के नाम पर 600 योजनाएं हैं, कई पुरस्कार है। जैसे राजीव गांधी खेल पुरस्कार, उनका खेल से कभी कोई लेना-देना नहीं रहा है। इंदिरा जी के समय पहले राष्ट्रीय रोजगार गारंटी आई, फिर नाम नेहरू रोजगार हो गया फिर नरेगा और इसके बाद इसका नाम मनरेगा कर दिया। यह समय के साथ होता है। नई योजना में समय काल के अनुसार अहम बदलाव किया गया है। 

फसल कटने, बोउनी के समय मजदूर नहीं मिलते हैं। ऐसे में कलेक्टर को अधिकार दिए हैं कि राज्य सरकार किसी समय विशेष पर योजना को रोका जा सकता है ताकि मजदूर मिले। यह देश के हिसाब से कल्पना की गई है। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री विजयवर्गीय ने जीरामजी योजना के अलावा अन्य राजनीतिक सवालों पर बात नहीं की। 

विजन 2047 के तहत बनाई योजना

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह योजना विजन 2047 के तहत बनी है। इसमें एक शब्द रोजगार के साथ ही आजीविका शब्द जुड़ा है। इसमें व्यक्ति इसके लिए भी काम कर सकता है। मनरेगा पर अभी तक 11.74 लाख करोड़ खर्च किए हैं। सबसे ज्यादा खर्चा मोदी सरकार ने ही 8.53 करोड़ खर्च किया है। जबकि दस साल यूपीए की सरकार भी थी वह नहीं कर सकी। इसकी रिव्यू मीटिंग के बाद इसमें जो कमियां थी वह देखा गया और बदलाव किया गया है। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर वनडे मैच में रो-को देखने IAS, IPS में मची होड़, प्रशासन, पुलिस अधिकारियों पर टिकट बॉक्स का दबाव

इंदौर EOW ने दर्ज की दो FIR, मृत को जीवित बताकर बेची जमीन, खंडवा के पैरामेडिकल कॉलेज संचालक पर भी केस

मनरेगा में हुआ सरकारी धन का दुरूपयोग

मनरेगा में इतने घपले थे कि गड्ढा खोदा और भरने को काम बताकर किया गया है। इसलिए संशोधन किए गए हैं जैसे मशीन से काम नहीं हो, मजदूर को तीन साल में जाब कार्ड रिन्यू कराना होगा। सरकारी धन के दुरुपयोग रोकने के लिए यह बल लगाया गया है सौ से बढ़ाकर सवा सौ दिन कर दिए। कांफ्रेंस के दौरान नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायकगण उपस्थित थे।

राहुल गांधी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गांधी परिवार मनरेगा योजना VB-G RAM G
Advertisment