इंदौर वनडे मैच में रो-को देखने IAS, IPS में मची होड़, प्रशासन, पुलिस अधिकारियों पर टिकट बॉक्स का दबाव

इंदौर में होने वाले टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी काफी दबाव में हैं। ये दबाव खासतौर पर भोपाल और प्रदेशभर से इंदौर आ रहे सीनियर IAS, IPS अधिकारियों की टिकट व्यवस्था को लेकर है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
odi series
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • इंदौर में 18 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरिज का अंतिम मुकाबला है। 
  • इस दिन रविवार होने के चलते भोपाल वल्लभ भवन से कई वरिष्ठ अधिकारी मैच देखने आने में लगे हैं। 
  • सीनियर अधिकारियों की चाहत पहले तो स्पेशल बॉक्स है, नहीं तो फिर पवेलियन की टिकट। 
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली का इंदौर में यह संभवतः अंतिम इंटरनेशनल मैच होने से भी क्रेज है। 

News In Detail

इंदौर के होलकर स्टेडियम में रोहित शर्मा और विरोट कोहली (रो-को) देखने आने के लिए पूरे एमपी में वीआईपी के बीच होड़ मच गई है। इस दिन रविवार (18 जनवरी) होने के चलते सबसे बड़ा दबाव वल्लभ भवन भोपाल से आ रहा है। इसके साथ ही पुलिस विभाग के भी कई आला अधिकारी परिवार के साथ मैच देखने की चाहत पाले हुए हैं।

वहीं प्रदेश भर से कई अन्य सीनियर अधिकारी टिकट मांग रहे हैं। आईएएस, आईपीएस के लगातार फोन के चलते इंदौर के आला अधिकारी परेशान हैं। आमतौर पर इनके पास 100-200 टिकट की व्यवस्था होती है। इस बार हालत बेहद दबाववाली है। यह टिकट ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रहे हैं। 

27 हजार ही है स्टेडियम की क्षमता

इंदौर होलकर स्टेडियम की क्षमता 27 हजार दर्शकों की है। इसमें से मुश्किल से आधे टिकट ही एमपीसीए आम दर्शकों के लिए आनलाइन बिक्री में रखता है। स्पॉन्सर और बीसीसीआई के लिए व पूर्व खिलाड़ियों के लिए भी हजारों की संख्या में टिकट अलग रखे जाते हैं।

इसके साथ ही एमपीसीए सदस्य, डिविजनल एसोसिएशन के सदस्यों के लिए भी टिकट अलग आरक्षित रखे जाते हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में राजनेताओं के पास भी टिकट जाते हैं। साथ ही वीवीआईपी व कई बड़े विभागों के मुखियाओं के पास भी टिकट जाते हैं। ऐसे में टिकट की मारामारी हमेशा मची रहती है।

Sootr Knowledge

IND v/s NZ सीरीज: भारत 4 विकेट से जीता

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इससे टीम इंडिया को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त मिल गई।

वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 300 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इसे भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया। केएल राहुल ने निर्णायक छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।

IND v/s NZ सीरीज: न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत

न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत द्वारा दिए गए 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के नाबाद 131 रन और विल यंग के 87 रनों के बीच हुई 162 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत 47.3 ओवर में जीत हासिल की।

इससे पहले भारत ने केएल राहुल के शानदार शतक की मदद से 50 ओवर में 284 रन बनाए थे। मिचेल की शतकीय पारी और अंत में ग्लेन फिलिप्स के नाबाद 32 रनों ने मैच को भारत की पकड़ से दूर कर दिया। भारत की ओर से हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया, पर वे कीवी टीम को लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सके।

ये खबर भी पढ़िए...

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच में पहली पारी के बाद नहीं मिलेगी एंट्री, 350 बाउंसर्स रहेंगे तैनात, महंगाई पर भी लगाम

इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 जनवरी को होगा भारत-न्यूजीलैंड वनडे इंटरनेशनल मैच

विराट कोहली ने रचा इतिहास: तोड़ा संगकारा का रिकॉर्ड, सचिन से बस एक कदम दूर

विराट कोहली: क्रिकेट के महारथी, डेब्यू से लेकर 82 शतक तक, जानिए उनका शानदार सफर

इंदौर होलकर स्टेडियम रोहित शर्मा भोपाल पुलिस विभाग टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच विरोट कोहली
Advertisment