भारत vs न्यूजीलैंड मैच; पहली पारी के बाद नहीं मिलेगी एंट्री, 350 बाउंसर्स रहेंगे तैनात, महंगाई पर भी लगाम

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। क्रिकेट संघ ने साफ किया है कि फर्स्ट इनिंग समाप्त होने के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
india-vs-new-zealand-t20-raipur-stadium-security-entry-ban
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEWS IN SHORT

  • रायपुर में 23 जनवरी को भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मैच खेला जाएगा।
  • फर्स्ट इनिंग के बाद दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।
  • सुरक्षा के लिए 350 से ज्यादा प्राइवेट बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे।
  • खाने-पीने की चीजों की मनमानी कीमतों पर रोक के लिए नए नियम।
  • अवैध एंट्री रोकने के लिए सभी गेट्स पर सख्त निगरानी।

NEWS IN DETAIL

सुरक्षा व्यवस्था होगी पहले से ज्यादा सख्त

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए फर्स्ट इनिंग समाप्त होने के बाद स्टेडियम में किसी भी दर्शक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में IND vs NZ टी-20 मैच; लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें CSCS की सख्त गाइडलाइंस

अवैध एंट्री और विवाद रोकने पर फोकस

पिछले मैचों के दौरान बिना टिकट दर्शकों के घुसने, रेलिंग जंप करने और खिलाड़ियों तक पहुंचने की घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार 13 एंट्री गेट्स पर लोहे की रेलिंग, बाउंड्री लाइन पर बाउंसर्स और तिहरी सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है।

खाने-पीने की कीमतों पर भी नजर

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में खाने-पीने की चीजों के महंगे दामों की शिकायतों के बाद CSCS अब एडिबल प्रोडक्ट्स की कीमतों पर नियंत्रण के लिए नए नियम बना रहा है, ताकि दर्शकों से मनमानी वसूली न हो।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे: आज से शुरू होगी दूसरे फेज की टिकट बिक्री, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

Sootr Knowledge

  • रायपुर स्टेडियम में पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हो चुके हैं।
  • पिछली बार अवैध एंट्री के कारण स्टैंड ओवरक्राउडेड हो गए थे।
  • दर्शकों द्वारा मैदान में घुसने की घटनाएं सुरक्षा के लिए खतरा बनी थीं।
  • CSCS और पुलिस मिलकर संयुक्त सुरक्षा प्लान तैयार कर रहे हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय मैचों में ICC गाइडलाइंस के अनुसार सुरक्षा जरूरी होती है।

Sootr Alert

  • फर्स्ट इनिंग के बाद स्टेडियम में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
  • बिना टिकट या देर से पहुंचने वालों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
  • रेलिंग जंप या नियम तोड़ने पर तत्काल बाहर किया जाएगा।
  • खाने-पीने की चीजें तय कीमत पर ही मिलेंगी।

IMP FACTS

  • मैच की तारीख: 23 जनवरी 2026
  • स्थान: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
  • सुरक्षा कर्मी: 350+ प्राइवेट बाउंसर्स
  • एंट्री गेट्स: 13 गेट्स पर कड़ी निगरानी
  • फर्स्ट मैच: 21 जनवरी – नागपुर

ये खबर भी पढ़ें... दक्षिण अफ्रीका Vs टीम इंडिया वनडे में भारी बद इंतजामी, पुलिस और प्रशासन ने BCCI को दिखाया ठेंगा, बिना पास के करा दी अपनों की इंट्री

आगे क्या

  • 22 जनवरी को दोनों टीमें रायपुर पहुंचेंगी।
  • स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन होगा।
  • सुरक्षा व्यवस्था का अंतिम रिहर्सल किया जाएगा।
  • टिकट और एंट्री नियमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी होंगे।

निष्कर्ष

भारत–न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबले को लेकर रायपुर में इस बार सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए CSCS ने अवैध एंट्री, ओवरक्राउडिंग और मनमानी वसूली पर पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी की है, ताकि दर्शक सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में मैच का आनंद ले सकें।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में होंगे महिला ODI विश्वकप के दो मैच, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी मेजबानी

टी-20 मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर IND Vs NZ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ IND vs NZ टी-20 मैच
Advertisment