रायपुर में भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच; लेट हुए तो नहीं मिलेगी एंट्री, जान लें CSCS की सख्त गाइडलाइंस

रायपुर में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एंट्री नियमों में बड़ा बदलाव किया है। पिछली अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए अब गेट खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया गया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
india-vs-new-zealand-t20-raipur-stadium-entry-rules-cscs the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है। रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में फिर से अंतरराष्ट्रीय मैच होने वाला है। आगामी 23 जनवरी 2026 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) ने सुरक्षा और एंट्री के कड़े इंतजाम किए हैं।

दिसंबर में हुए भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के दौरान हुई अफरा-तफरी से सबक लेते हुए इस बार नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं।  संघ ने 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाने का फैसला किया है।

दर्शकों की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अब स्टेडियम में प्रवेश के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे: आज से शुरू होगी दूसरे फेज की टिकट बिक्री, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री

समय पर नहीं पहुंचे, तो टिकट बेकार

क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने स्पष्ट किया है कि IND vs NZ टी-20 मैच के दौरान सभी एंट्री गेटों पर प्रवेश और बाहर निकलने का समय पहले से तय रहेगा। यदि कोई दर्शक तय समय सीमा के बाद स्टेडियम पहुंचता है, तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

बार-बार गेट खोलने और बंद करने से सुरक्षा में सेंध लगती है और व्यवस्था प्रभावित होती है।  दिसंबर में हुए वनडे मुकाबले के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक शाम के वक्त स्टेडियम पहुंचे थे। इस दौरान कई स्टैंड की सीटें भर जाने के बाद एंट्री गेट बंद कर दिए गए थे।

unnamed (24)
IND vs SA मैच में अफरा-तफरी जैसा माहौल

इससे नाराज दर्शकों ने विरोध जताया और कुछ जगहों पर गेट तोड़कर जबरन प्रवेश किया, जिससे स्टेडियम को नुकसान भी पहुंचा था। दर्शकों का आरोप था कि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की व्यवस्था पर सवाल उठे थे।

ये खबर भी पढ़ें... दक्षिण अफ्रीका Vs टीम इंडिया वनडे में भारी बद इंतजामी, पुलिस और प्रशासन ने BCCI को दिखाया ठेंगा, बिना पास के करा दी अपनों की इंट्री

अब सुरक्षा गार्डों पर रहेगी सदस्यों की नजर

पिछले वनडे मैच के दौरान यह शिकायतें आई थीं कि प्राइवेट सुरक्षा गार्डों ने बिना टिकट वाले लोगों को अंदर जाने दिया, जिससे वैध टिकटधारकों की सीटों पर कब्जा हो गया। इसे रोकने के लिए स्टेडियम के हर गेट पर CSCS के सदस्य तैनात रहेंगे।

ये सदस्य प्राइवेट गार्डों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे और केवल वैध टिकटधारकों की एंट्री सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस प्रशासन के साथ 'मास्टर प्लान'

अव्यवस्था को जड़ से खत्म करने के लिए क्रिकेट संघ अब पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। पिछले मैच में गेट टूटने और भीड़ बेकाबू होने के कारणों की बिंदुवार समीक्षा की जा रही है।

पुलिस के सुझावों के आधार पर स्टेडियम के अंदर और बाहर आवाजाही के लिए नया रूट चार्ट और सुरक्षा घेरा तैयार किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में होंगे महिला ODI विश्वकप के दो मैच, शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगी मेजबानी

दर्शकों की नाराजगी और सबक

दिसंबर में हुए मैच के दौरान महंगे टिकट खरीदने के बावजूद सैकड़ों दर्शकों को गेट बंद होने के कारण बाहर रहना पड़ा था। इससे आक्रोशित होकर दर्शकों ने गेट तोड़ दिए थे। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का दावा है कि इस बार एंट्री व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी ताकि किसी भी दर्शक को असुविधा न हो।

मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मुकाबला: भारत बनाम न्यूजीलैंड (दूसरा टी-20)
  • तारीख: 23 जनवरी 2026
  • समय: शाम 7:00 बजे से (मैच शुरू होने का समय)
  • स्थान: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा ODI, आज पहुंचेंगे सभी खिलाड़ी, शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

टी-20 मैच शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम IND Vs NZ छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ IND vs NZ टी-20 मैच
Advertisment