खजराना गणेश भगवान की दान पेटी खुली तो निकली ऐसी मन्नतों के पत्र, भक्त ने की ऐसी मांग

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियां खोली जा रही हैं। पेटियों में भक्त अपनी मन्नतों के पत्र भी डालते हैं। इस बार एक मन्नत ऐसी मिली कि उसे पढ़कर मंदिर प्रबंधन भी हैरान रह गया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore-khajrana-ganesh-temple-donation-box-reveals-unexpected-wishes-from-devotees
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

खजराना गणेश मंदिर इंदौर की दान पेटियां खुल गई हैं और इसमें आई दान राशि की गणना हो रही है। भक्त इन पेटियों में अपनी मन्नत के पत्र भी डाल देते हैं। इस बार भी कई पत्र मिले हैं। इस बार इसमें एक मन्नत ऐसी है कि इसे पढ़कर मंदिर प्रबंधन भी चौंक गया।

मुझे तत्काल 5 करोड़ रुपए चाहिए

दानपेटी में मिले एक मन्नत पत्र में भक्त ने भगवान से पांच करोड़ रुपए की मांग की। मंदिर प्रबंधक जीएस मिश्रा ने बताया कि भक्त ने लिखा है कि कोरोना में पूरा व्यापार चौपट हो गया है, तत्काल पांच करोड़ की जरूरत है, यह दिलवा दीजिए। इसके साथ ही अन्य मन्नत पत्रों में परीक्षा में पास होने, रोजगार और अच्छी नौकरी मिलने, जल्द शादी होने और बीमारी से मुक्त होने जैसी भी मन्नतें हैं।

खबर यह भी...इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में शुरू होगी ऑनलाइन अभिषेक की व्यवस्था, पौने 5 करोड़ के हीरे जड़ित मुकुट पहनेंगे श्रीगणेश

अभी तक 1.90 करोड़ रुपए दान राशि गिनती

दान पेटियों की गिनती में अभी तक एक करोड़ 90 लाख की दान राशि गिनी जा चुकी है। मंदिर की 29 दान पेटियों में यह राशि मिली है, जिसकी गिनती हो चुकी है। लेकिन अभी भी गिनती जारी है, दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को फिर से राशि की गिनती होगी। इस काम में 25 कर्मचारी लगे हुए हैं।

शॉर्ट में समझें पूरा मामला

  1. दान पेटी में मिलीं मन्नतों के पत्र: खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में भक्तों ने मन्नतों के पत्र डाले, जिनमें एक भक्त ने 5 करोड़ रुपए की मांग की, जबकि अन्य में परीक्षा, रोजगार, शादी और बीमारी से मुक्ति की मन्नतें थीं।

  2. दान राशि की गिनती: अब तक दान पेटियों से 1.90 करोड़ रुपए की राशि मिल चुकी है, और इसकी गिनती अभी जारी है।

  3. गणेश महोत्सव की तैयारी: 27 अगस्त से गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार और एक लाख 51 हजार मोदक का भोग अर्पित किया जाएगा।

  4. श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था: महोत्सव में श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन और दर्शन व्यवस्था होगी। मंदिर परिसर में 4 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।

  5. ऑनलाइन पूजन और अभिषेक: इस बार ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसके लिए एक मोबाइल ऐप और पोर्टल तैयार किए जा रहे हैं।

खबर यह भी...इंदौर का खजराना गणेश मंदिर अब 5 स्टार कहलाएगा, मप्र का पहला गणेश मंदिर बना, दुबई की कंपनी ने दिया तमगा

इस बार ऑनलाइन पूजन की भी व्यवस्था

वहीं गणेश महोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होगा, इसकी तैयारियों को लेकर प्रबंध समिति ने बैठक कर कई फैसले लिए। महोत्सव 27 अगस्त को सुबह ध्वजा पूजन के साथ प्रारंभ होगा। मंदिर में भगवान श्री गणेश का प्रतिदिन स्वर्ण आभूषणों आदि से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान श्री गणेश को एक लाख 51 हजार मोदक का भोग लगाया जाएगा। अन्न क्षेत्र में 10 दिनों तक भोजन की विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए सहज और सुलभ रूप से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 बड़ी एलईडी स्क्रीनिंग भी मंदिर परिसर में लगाई जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पूजन एवं अभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल बना रहे हैं। इस संबंध में इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव बुलाए जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि महोत्सव के समापन के दिन अनंत चतुर्दशी पर मंदिर द्वारा भगवान श्री गणेश और विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित नयनाभिराम झांकी निकाली जाएगी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

इंदौर खजराना मंदिर | खजराना मंदिर में विदेशी मुद्रा | Indore Khajrana Ganesh Temple | Indore Latest News | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज

Indore Khajrana Ganesh Temple इंदौर का खजराना गणेश मंदिर खजराना गणेश मंदिर इंदौर खजराना मंदिर में विदेशी मुद्रा मध्य प्रदेश न्यूज इंदौर खजराना मंदिर Mp latest news Indore Latest News