/sootr/media/media_files/2025/07/26/indore-khajrana-ganesh-temple-donation-box-reveals-unexpected-wishes-from-devotees-2025-07-26-11-37-38.jpg)
खजराना गणेश मंदिर इंदौर की दान पेटियां खुल गई हैं और इसमें आई दान राशि की गणना हो रही है। भक्त इन पेटियों में अपनी मन्नत के पत्र भी डाल देते हैं। इस बार भी कई पत्र मिले हैं। इस बार इसमें एक मन्नत ऐसी है कि इसे पढ़कर मंदिर प्रबंधन भी चौंक गया।
मुझे तत्काल 5 करोड़ रुपए चाहिए
दानपेटी में मिले एक मन्नत पत्र में भक्त ने भगवान से पांच करोड़ रुपए की मांग की। मंदिर प्रबंधक जीएस मिश्रा ने बताया कि भक्त ने लिखा है कि कोरोना में पूरा व्यापार चौपट हो गया है, तत्काल पांच करोड़ की जरूरत है, यह दिलवा दीजिए। इसके साथ ही अन्य मन्नत पत्रों में परीक्षा में पास होने, रोजगार और अच्छी नौकरी मिलने, जल्द शादी होने और बीमारी से मुक्त होने जैसी भी मन्नतें हैं।
अभी तक 1.90 करोड़ रुपए दान राशि गिनती
दान पेटियों की गिनती में अभी तक एक करोड़ 90 लाख की दान राशि गिनी जा चुकी है। मंदिर की 29 दान पेटियों में यह राशि मिली है, जिसकी गिनती हो चुकी है। लेकिन अभी भी गिनती जारी है, दो दिन अवकाश के बाद सोमवार को फिर से राशि की गिनती होगी। इस काम में 25 कर्मचारी लगे हुए हैं।
शॉर्ट में समझें पूरा मामला
|
|
खबर यह भी...इंदौर का खजराना गणेश मंदिर अब 5 स्टार कहलाएगा, मप्र का पहला गणेश मंदिर बना, दुबई की कंपनी ने दिया तमगा
इस बार ऑनलाइन पूजन की भी व्यवस्था
वहीं गणेश महोत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होगा, इसकी तैयारियों को लेकर प्रबंध समिति ने बैठक कर कई फैसले लिए। महोत्सव 27 अगस्त को सुबह ध्वजा पूजन के साथ प्रारंभ होगा। मंदिर में भगवान श्री गणेश का प्रतिदिन स्वर्ण आभूषणों आदि से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। भगवान श्री गणेश को एक लाख 51 हजार मोदक का भोग लगाया जाएगा। अन्न क्षेत्र में 10 दिनों तक भोजन की विशेष व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए सहज और सुलभ रूप से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 4 बड़ी एलईडी स्क्रीनिंग भी मंदिर परिसर में लगाई जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पूजन एवं अभिषेक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए मोबाइल ऐप और पोर्टल बना रहे हैं। इस संबंध में इच्छुक संस्थाओं से प्रस्ताव बुलाए जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि महोत्सव के समापन के दिन अनंत चतुर्दशी पर मंदिर द्वारा भगवान श्री गणेश और विकासात्मक गतिविधियों पर आधारित नयनाभिराम झांकी निकाली जाएगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
इंदौर खजराना मंदिर | खजराना मंदिर में विदेशी मुद्रा | Indore Khajrana Ganesh Temple | Indore Latest News | Mp latest news | मध्य प्रदेश न्यूज