/sootr/media/media_files/2025/07/25/sourabh564-2025-07-25-19-01-07.jpg)
इंदौर के प्रख्यात श्री खजराना गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी से 10 दिनी भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन 27 अगस्त से शुरू होगा, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। इस अवसर पर मंदिर को फूलों और लाइटिंग से आकर्षक रूप से सजाया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सेवा के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब श्रद्धालु ऑनलाइन के माध्यम से भी अभिषेक कर पाएंगे।
एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग
गणेश महोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश को एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा। यह भोग श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा। पूरे महोत्सव में प्रतिदिन भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें तीन दिन देश के प्रमुख भजन गायकों की प्रस्तुति भी होगी। श्रद्धालुओं के लिए चार बड़ी LED स्क्रीन मंदिर परिसर में लगाई जाएंगी, ताकि भीड़ में भी दर्शन की सुविधा बनी रहे।
मंदिर मार्ग को एकतरफा कर श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने की योजना है। वहीं, पर्याप्त पार्किंग सुविधा और साफ-सफाई के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर खजराना गणेश को पौने 5 करोड़ रुपए कीमत का सोने से बना हीरे जड़ित मुकुट भी पहनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें... MP News: पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सियासी हलचल तेज
5 पॉइंट्स में समझें खजराना गणेश मंदिर की खबर...👉 गणेश महोत्सव की शुरुआत: इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में 27 अगस्त से 10 दिनी गणेश महोत्सव की शुरुआत होगी, जो अनंत चतुर्दशी तक चलेगा। इस दौरान मंदिर को सजाया जाएगा और प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 👉 मोदकों का भोग: महोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश को एक लाख 51 हजार मोदकों का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रतिदिन भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 👉 ऑनलाइन पूजा और अभिषेक की सुविधा: श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की सुविधा दी जाएगी, इसके लिए एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल बनाया जाएगा। 👉 विशेष सुरक्षा और सुविधाएं: मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे, और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए पार्किंग, सफाई, और एकतरफा मार्ग व्यवस्था की जाएगी। 👉 समापन और नवदुर्गा उत्सव: गणेश महोत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी को भव्य झांकी निकाली जाएगी, और फिर 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नवदुर्गा उत्सव मनाया जाएगा। |
कलेक्टर ने की समीक्षा, समय पर पूरी होंगी व्यवस्थाएं
शुक्रवार को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर निशा डामोर, मंदिर पुजारीगण और भक्त मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए समस्त व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण की जाएं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ाम किए जाएंगे। प्रतिदिन भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया जाएगा, जिसमें स्वर्ण आभूषण भी शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें... हो जाएं सावधान! नए लिंक से चल रहा ठगी का खेल, एमपी STF ने कर दिया बड़ा खुलासा
ऑनलाइन अभिषेक और पूजन के लिए ऐप और पोर्टल
इस बार श्रद्धालुओं को डिजिटल सुविधा भी मिलेगी। मंदिर प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन पूजन और अभिषेक की व्यवस्था की जा रही है, जिसके लिए एक मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल विकसित किया जाएगा। इच्छुक संस्थाओं से इसके लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जा चुके हैं। दर्शन व्यवस्था कुछ ऐसी रहेगी कि एक तरफ से श्रृद्धालु आएंगे और दूसरे रास्ते से बाहर निकलेंगे। अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंदिर में बैरिगेटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें...वाणिज्यिक कर विभाग ने जारी किया गलत आदेश, अधिकारी-कर्मचारी हो रहे कंफ्यूज
समापन पर झांकी और फिर नवदुर्गा उत्सव
गणेश महोत्सव के समापन पर अनंत चतुर्दशी को एक भव्य झांकी निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री गणेश के स्वरूप और विकासात्मक झलकियां शामिल होंगी। इसके बाद 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नवदुर्गा उत्सव भी खजराना मंदिर में पारंपरिक रूप से मनाया जाएगा।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि भक्ताें के आने जाने को लेकर मार्ग विकसित किए जाने को लेकर भी बात हुई है। गणेश चतुर्थी के उत्सव को और अधिक भव्य बनाया जाए इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। साथ ही धार्मिक आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाए इस पर भी चर्चा की गई है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩