इंदौर के आगर मालवा BJP विधायक मधु गहलोत पर जमीन हड़पने का आरोप, किसान के नाम पर काटी कॉलोनी

बीजेपी विधायक मधु गहलोत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। उनके खिलाफ देपालपुर तहसील के ग्राम विराखान की कृषि भूमि के सौदे में धोखाधड़ी की शिकायत आई है। महिला के साथ मिलकर विधायक और एक दलाल ने धोखाधड़ी की, जिसके बाद एडीएम गौरव बैनल ने जांच के आदेश दिए हैं।

author-image
Vishwanath Singh
New Update
Sourabh729
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के पास आगर-मालवा में किसान के साथ मिलकर कॉलोनी काटने वाले बीजेपी के विधायक मधु गहलोत की मुश्किलें बड़ गई हैं। उनके खिलाफ मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत हुई है। मामला देपालपुर तहसील के ग्राम विराखान की कृषि भूमि से जुड़ा है। शिकायत में कहा गया है कि महिला के साथ जमीन के सौदे में एक दलाल के साथ मिलकर विधायक ने धोखाधड़ी की है। शिकायत पर एडीएम गौरव बैनल ने जांच के निर्देश भी दिए हैं। 

यह है शिकायत में

नावदा पंथ, बिसनावदा निवासी सुमित्रा पति शिव परमार ने मंगलवार को जनसुनवाई में हुई शिकायत में बताया कि उन्होंने ग्राम चिराखान निवासी गंगाराम पिता पूनमचंद से 23 जनवरी 2023 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से जमीन खरीदी थी। सौदे के अनुसार उन्हें 3600 वर्गफीट भूमि मिलनी थी। भुगतान भी उसी आधार पर किया गया था, लेकिन गंगाराम ने मात्र 3200 वर्गफीट की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई और कब्जा भी नहीं सौंपा।

विधायक और दलाल पर आरोप

महिला सुमित्रा का आरोप है कि यह सौदा विधायक मधु गहलोत और दलाल कांतीलाल की मौजूदगी और आश्वासन पर हुआ था। उस समय कहा गया था कि जमीन का डायवर्जन और टीएनसी कराया जाएगा। कॉलोनी की सड़कें और बिजली की व्यवस्था करवाई जाएगी। कब्जा देने की पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी।

यह खबर भी पढ़ें...कोलकाता में बारिश ने मचाई तबाही, 7 की मौत, गुजरात के नवसारी में 20 गांव अलर्ट पर

रजिस्ट्री के बाद में मुकर गए 

महिला का कहना है कि रजिस्ट्री होने के बाद सभी लोग अपने वादों से मुकर गए। अब वे कह रहे हैं कि हमने रजिस्ट्री करवा दी है, अब आगे की जिम्मेदारी हमारी नहीं। जब महिला ने प्रशासन से इसकी शिकायत की तो उनसे कह दिया कि हमारी पहुंच इतनी है कि हमारा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। 

यह खबर भी पढ़ें...सेक्सटॉर्शन के जरिए अंतरराष्ट्रीय ठगी करने वाला मौलवी सोयब गिरफ्तार, मदरसे में है शिक्षक

महिला बोली- धोखे का हुई शिकार

सुमित्रा परमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा सौदा छल और कपट से किया गया। जमीन का कब्जा न मिलने और सुविधाओं का इंतजाम न होने से वे ठगी की शिकार हुई हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने धमतरी को दी 245 करोड़ की सौगात, 51 महतारी सदनों का किया लोकार्पण

यह खबर भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में बड़ा एक्शन! पूर्व सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

be indian-buy indian

इंदौर विधायक बीजेपी आगर जमीन
Advertisment