इंदौर लोकायुक्त के भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान में अब एक और कार्रवाई इंदौर, धार और मानपुर में हुई है। आदिम जाति सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के यहां सोमवार सुबह छापा पड़ा। यह मामला आय से अधिक अनुपात हीन संपत्ति का है।
पांच ठिकानों पर एक साथ छापा
लोकायुक्त महानिदेशक जयदीप प्रसाद के आदेश पर एसपी लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। मंडलोई पर आय से अधिक कमाई की शिकायत थी। इसकी जांच के बाद टीम बनाकर छापा मारा गया है। इसमें मंडलोई के साथ ही उसके भाई हेमसिंह और दिनेश भी घेरे में आए हैं।
RTO मामले में सियासत हाई, जीतू पटवारी बोले- MP करप्शन का समुद्र
5 करोड़ से अधिक की कमाई निकली
लोकायुक्त डीएसपी आरडी मिश्रा ने बताया कि कनीराम के साथ ही उनके बाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश की कुल संपत्ति पर खर्च 5.60 करोड़ रुपए निकला है। जबकि इनकी आय ज्ञात स्त्रोत से कुल तीन करोड़ दो लाख रुपए होनी थी। आय से से करीब 85 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है।
/sootr/media/media_files/2024/12/23/BzdbgnWCuVOUDmKXY5Ym.jpeg)
छापे की लपेट में आए सेवानी संग पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की तस्वीरें
इनके यहां टीम गई
मामले में आरोपियों व परिवार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया और तलाशी ली गई है। इसमें कनीराम मंडलोई के घर ग्राम जमनिया धार में डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम गई। हेम सिंह के अलंकार पैलेस इंदौर स्थित घर पर डीएसपी आरडी मिश्रा और इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया की टीम गई। वहीं छोट जामनिया धार के फार्म हाउस पर डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल और इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर की टीम ने तलाशी ली। श्री कृष्ण कॉलोनी धार में और भांजे करण के घर मानपुर में इंस्पेक्टर राहुल गजभिए की टीम ने छापा मारा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें