इंदौर के फीनिक्स सिटाडेल मॉल के पूर्व जनरल मैनेजर राजेश गोविद स्वामी के खिलाफ कनाड़िया पुलिस ने महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज किया है। घटना फरवरी 2025 की बताई जा रही है, लेकिन FIR अब दर्ज हुई है। क्योंकि पीड़िता को पहले मॉल प्रबंधन और फिर थाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
फरवरी में हुई थी घटना, FIR अब हुई
इंदौर में 17 फरवरी 2025 की सुबह करीब 11 बजे, महिला गार्ड फीनिक्स मॉल के एसटी-6 गार्बेज एरिया में ड्यूटी कर रही थी। उसी समय एक कर्मचारी कचरा फेंकने आया। गार्ड रजिस्टर में उसकी एंट्री कर रही थी। तभी मॉल के जीएम राउंड पर आए और कचरा फेंकने का समय खत्म होने की बात कहकर विवाद करने लगे। महिला कर्मचारी ने कचरा लेने से मना कर दिया और रजिस्टर लेकर अपनी ड्यूटी पोस्ट पर लौट गई। थोड़ी देर बाद जीएम वहां पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर कथित रूप से उसके साथ गलत हरकत की।
ये भी पढ़ें... इंदौर के हाउसिंग बोर्ड ने वन विभाग पर थोपी अपनी जिम्मेदारी, शहर से बाहर 10 गुना लगाने होंगे पेड़
सीसीटीवी और बयान के आधार पर जांच की
घटना के बाद महिला ने सिक्योरिटी सुपरवाइजर को बताया, जिन्होंने प्रबंधन से संपर्क करने की सलाह दी। मामले की जानकारी होते ही जीएम ने महिला से माफी मांग ली, लेकिन इसके बाद भी वे उसे कॉल कर परेशान करने लगे। शिकायत के बाद मॉल प्रबंधन ने आंतरिक जांच समिति गठित की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य कर्मचारियों के बयान लिए गए। रिपोर्ट में जीएम को दोषी पाया गया और उनका इस्तीफा ले लिया गया। रिपोर्ट की एक प्रति पीड़िता को दी गई।
पुलिस पर मामला टालने का आरोप
मामले की रिपोर्ट लेकर जब पीड़िता थाने पहुंची, तो उसे भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार को शाम 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक वह कनाड़िया थाने में बैठी रही, क्योंकि कोई महिला पुलिस अफसर मौजूद नहीं थी। आखिरकार दूसरे थाने से अफसर बुलाकर FIR दर्ज की गई। इतना ही नहीं, रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान उस पर FIR न कराने का दबाव भी बनाया गया।
ये भी पढ़ें... इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के 3 साल पूरे, 352 पन्नों में 3000 कामों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी
प्रबंधन ने हटा दिया आरोपी का
कनाड़िया पुलिस ने अब IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मॉल प्रबंधन ने आरोपी को पहले ही पद से हटा दिया है। पीड़िता ने वकील की मदद से कानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩