इंदौर में एक युवक का अपहरण चार लोगाें ने सिर्फ इसलिए कर लिया कि उसके भाई ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे और वह रुपए लौटा नहीं रहा था। इस अपहरण के मामले में आजादनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में ही तीन आरोपियों को पकड़ भी लिया। वहीं, चौथा फरार आरोपी अभी पकड़ से बाहर है तो पुलिस ने उस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है।
दिनदहाड़े कर लिया अपहरण
उधारी के 15 हजार रुपए न चुकाने पर अरविंद भंडारी, करण भंडारी, अजय और उनके एक अन्य साथी ने मंगलवार को सुदामा नगर इंदौर निवासी अर्जुन ठाकुर का आजाद नगर के पालदा से दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों को फोन किया और रुपयों की मांग की। मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
यह खबर भी पढ़ें...उज्जैन के पास बीकानेर–बिलासपुर ट्रेन अग्निकांड : रेलवे का इंटेलीजेंट फायर फाइटिंग सिस्टम फेल
कार में बंधक बनाकर ले गए और घुमाते रहे
एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अर्जुन ठाकुर ने आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे वापस लेने के लिए अर्जुन का अपहरण किया गया था। चारों आरोपियों ने उसे पालदा से दिनदहाड़े उठा लिया और बंधक बनाकर रखा। इस दौरान वे उसे गाड़ी में अलग-अलग जगह घुमाते भी रहे और उसके साथ मारपीट भी की।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर में अजाक्स को कार्यालय के लिए मिला सरकारी बंगला, खुल गई कचौड़ी-समोसे की दुकान
फिरौती के लिए मांगे 15 हजार रुपए
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अर्जुन के परिजनों से फिरौती के लिए फोन करके 15 हजार रुपए मांगे। यह भी कहा कि रुपए मिलने पर अर्जुन को छोड़ देंगे। परिजनों ने 5000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, फिर भी नहीं छोड़ा तो अर्जुन के भाई उज्जवल सिंह ठाकुर ने पुलिस को भाई के अपहरण की सूचना दी।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर निगम की बदले की कार्रवाई पर भड़के महापौर, अधिकारियों को बोले अराजकता बर्दाश्त नहीं
मोबाइल सर्विलांस पर डाला, 500 सीसीटीवी खंगाले
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अर्जुन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर ली। इस दौरान उन्होंने शहर के अलग–अलग हिस्सों के लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल डाले। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इंदौर-देवास रोड से तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं चौथा आरोपी देवास का बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह खबर भी पढ़ें...इंदौर के MY में कायाकल्प 2 में 13 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप, EOW का आधा दर्जन डॉक्टरों को नोटिस
एक भाई की उधारी पर दूसरे को उठा लिया
टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि आरोपी, अर्जुन को सामान्य बातचीत करते हुए दुकान से उठाकर ले गए थे। बाद में उन्होंने उसके परिजनों को फोन लगाकर उधारी के रुपए वापस करने की मांग की। अर्जुन के भाई उज्जवल ने मोबाइल खरीदने के लिए आरोपियों से 15 हजार रुपए उधार लिए थे। उसने कुछ दिनों में रुपए लौटाने का वादा किया था, पर वह रुपए नहीं लौटा रहा था। इस पर अर्जुन ने आरोपियों को भरोसा दिलाया था कि वह रुपए लौटा देगा।