इंदौर में लव जिहाद में फंसी पत्नी ने पति को दिया धोखा, पति ने जहर खाने से पहले बनाया वीडियो, सुसाइड नोट

दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दीपिका उसे शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी। वह जिम जाती थी। इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवक मकसूद खान से दोस्ती हुई। जिसने लव जिहाद में उसकी पत्नी को फंसा लिया था।

author-image
Vishwanath Singh
एडिट
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में एक पुलिसकर्मी के बेटे ने पत्नी की बेवफाई से दुखी होकर जहर खा लिया है। उसे गंभीर हालत में शहर के भंडारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। युवक ने अपनी पत्नी की बेवफाई को लेकर पूरी जानकारी 6 पेज के सुसाइड नोट में लिखी है। उसने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने पत्नी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि पत्नी को लव जिहाद के जरिए मुस्लिम युवक ने फंसाया है और उसके पूरे परिवार को तबाह कर दिया है।

पत्नी बनी लव जिहाद का शिकार

दिनेश मिश्रा ने अपने सुसाइड नोट और वीडियो में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी दीपिका उसे शादी के बाद से ही धोखा दे रही थी। वह जिम जाती थी। इसी दौरान उसकी सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवक मकसूद खान से दोस्ती हुई। जिसने लव जिहाद में उसकी पत्नी को फंसा लिया था। इसके बाद लव जिहाद का शिकार पत्नी अपने पति दिनेश की पीठ पीछे उस मुस्लिम युवक से ना केवल मिलती थी, बल्कि उसे पैसे भी देती थी। पत्नी ने कई बार अपनी सहेलियों से भी मकसूद को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाए थे। इसके कई साबूत उसके पास होने का दावा दिनेश ने किया है। कई बार तो ऑनलाइन पेमेंट भी करना बताया गया है।

The Sootr
यह लिखा है सुसाइड नोट में

यह खबर भी पढ़ें...डिलीवरी बॉय से मारपीट और लूट का मामला: पुलिस ने चारों आरोपी दबोचे

 

शादी के बाद भी रंगे हाथों पकड़ा था पत्नी को

दिनेश ने यह भी दावा किया है कि शादी के बाद उसकी पत्नी जब मायके गई थी। उस दौरान भी पत्नी देर रात तक किसी से फोन पर बात करती थी। साथ ही उसने दिनेश का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस पर दिनेश ने मोबाइल कंपनी से उसकी कॉल डिटेल निकाली तो इसका खुलासा हुआ। तब भी वह पत्नी दीपिका को छोड़ना चाहता था, लेकिन तब बच्चे काफी छोटे थे। इसके कारण उसने वह कदम नहीं उठाया और 10 साल तक सब कुछ सहन करता रहा।

The Sootr
यह लिखा है सुसाइड नोट में

यह खबर भी पढ़ें...भगवान शिव, RSS, पीएम नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक कार्टून पर कार्टूनिस्ट के खिलाफ इंदौर में केस

 

पति के बाहर रहने पर देर रात निकलती थी घर से

दिनेश ने अपने सुसाइड नोट में यह भी खुलासा किया है कि जब वह काम के सिलसिले में बाहर रहता था तब उसकी पत्नी देर रात को घर से कई बार बाहर जाती थी। इसके सबूत के तौर पर उसकी वीडियो फुटेज उपलब्ध है। साथ ही जब वह घर पर होता था तब भी उसे कमरे से बाहर भेजकर वीडियो कॉल पर मकसूद से बात करती थी। 

The Sootr
यह लिखा है सुसाइड नोट में

इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले के लव जिहाद में फंसी 100 युवतियां, मोबाइल में 10 के वीडियो

 

पुलिस ने भी नहीं की मदद

युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि इसको लेकर वह इंदौर के किसी पुलिस थाने में भी गया। वहां पर उसने पुलिस को अपनी सारी व्यथा बताई, लेकिन उन्होंने उसकी कोई मदद नहीं की। हताश होकर उसने खुद ही पत्नी को लेकर और पड़ताल करनी शुरू कर दी। जिसमें उसने शहर के लगभग 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने की बात कही है। इस घटना की पुष्टि दिनेश के भाई ने की है। वह अस्पताल में दिनेश के साथ मौजूद है। 

यह खबर भी पढ़ें...डेली कॉलेज में मंजू रमेश लुल्ला मेमोरियल कप की शुरुआत

 

अस्पताल पत्नी जहर पुलिसकर्मी इंदौर