इंदौर में शूटिंग एकेडमी चलाने वाले के लव जिहाद में फंसी 100 युवतियां, मोबाइल में 10 के वीडियो

भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद इंदौर में भी एक शूटिंग एकेडमी प्रमुख को गिरफ्तार किया गया। उसकी मोबाइल जांच में 100 से ज्यादा युवतियों से चैट और 10 युवतियों के वीडियो मिले। पुलिस जांच जारी है।

author-image
Sanjay Gupta
एडिट
New Update
indore-shooting-academy-love-jihad-case

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. भोपाल में युवतियों के साथ लव-जिहाद (Love-Jihad) कर फंसाने, दुष्कर्म करने जैसे घिनौने कांड को अभी कुछ ही दिन हुए और इंदौर में इस तरह की कांड की आशंका तेज हो गई है। एक शूटिंग एकेडमी के प्रमुख को पुलिस ने पकड़ा है। मोबाइल की जांच की गई तो चौंक गए। इसके मोबाइल में सौ से ज्यादा युवतियों से चैटिंग मिली ही और 10 युवतियों के साथ वीडियो भी है। 

शूटिंग एकेडमी में लड़कियों को फंसाने का कांड 

अन्नपूर्णा की सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में रहने वाले मोहसिन पिता सलीम खान (38) ने कॉलोनी में ही ड्रीम ओलंपिक एकेडमी नाम से शूटिंग एकेडमी खोल रखी है। यहां मल्हारगंज क्षेत्र की एक नाबालिग हिंदू छात्रा शूटिंग सीखने आती थी। इस छात्रा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को एकेडमी के मालिक मोहसिन की करतूत बताई। इसके बाद एकेडमी के डायरेक्टर मोहसिन पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया गया। 

यह भी पढ़ें... भगवान शिव, RSS, पीएम नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक कार्टून पर कार्टूनिस्ट के खिलाफ इंदौर में केस

आपत्तिजनक हालत में मिले वीडियो

मोहिसिन के मोबाइल में 100 से ज्यादा युवतियों से चेटिंग, करीब 10 युवतियों के वीडियो, जिनमें से कुछ आपत्तिजनक हालत में भी मिले हैं। हालांकि अभी इस मामले में एक आरोपी ही गिरफ्त में आया है, लेकिन हिंदू संगठन को शंका है कि और भी साथी इसके खेल में शामिल हो सकते हैं। मोहसिन का एक भाई भी राउ इलाके के एक नामी स्कूल में शूटिंग की कोचिंग देता है।

यह भी पढ़ें... डेली कॉलेज में मंजू रमेश लुल्ला मेमोरियल कप की शुरुआत

यह बोलता था मोहसिन

पुलिस को छात्रा ने बताया कि एकेडमी में रायफल शूटिंग सीखती हूं, यहां मोहसिन शूटिंग में रायफल पकड़ाने के दौरान गलत तरीके से छूते थे। जब उन्हें मैने धक्का दिया और लात मारी तो कहा कि ऐसे गंदी हरकत करने की कोशिश कैसे की, तब कहने लगे कि एकेडमी में प्रैक्टिस करना है तो जैसा मैं कहता हूं करना पड़ेगा। नहीं तो करियर बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद मैंने एकेडमी जाना बंद कर दिया। कुछ समय बाद मां ने पूछा कि एकेडमी जाना क्यों बंद कर दिया तब उन्हें पूरी बात बताई। चूंकि मेरे पिता साथ नहीं है इसलिए लोकलाज के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की।

मंगलवार को बजरंग दल के पप्पू कोचले व अन्य पदाधिकारियों के साथ छात्रा थाने पहुंची और मोहसिन के खिलाफ केस दर्ज कराया। Bhopal Love Jihad Case

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Indore Love-Jihad लव-जिहाद हिंदू भोपाल Bhopal Love Jihad Case