एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 30 लाख आबादी को मिलेगा फायदा

इंदौर से मनमाड तक नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। इस परियोजना में रेल लाइन मध्य प्रदेश के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर गुजरेगी। इस परियोजना से करीब एक हजार गांवों और 30 लाख आबादी को रेल सेवाओं से सीधा संपर्क मिलेगा।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Indore Manmad new railway line land
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के इंदौर से महाराष्ट्र के मनमाड नई रेल लाइन परियोजना में अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। इस परियोजना में रेल लाइन मध्य प्रदेश के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर गुजरेगी। हाल ही में रेल मंत्रालय ने इन गांवों की जमीन अधिग्रहित करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब जिले के राजस्व अधिकारियों ने जमीन का आकलन करना शुरू कर दिया है, ताकि जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी हो और रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो सके।

16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चलेंगी

परियोजना के पूरा होने पर 16 जोड़ी यात्री ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें शुरुआत में 50 लाख यात्री सफर करेंगे। इस परियोजना से रेलवे को हर साल 900 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। इंदौर से मुंबई की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। नई रेल लाइन खरगोन, धार और बड़वानी जिले से होकर गुजरने वाली है।

नई रेल लाइन के शुरू होने से पहली बार धार, खरगोन और बड़‌वानी जिलों के आदिवासी क्षेत्रों से रेलगाड़ियां गुजरेंगी। इस परियोजना से लगभग एक हजार गांवों और 30 लाख आबादी को रेल सेवाओं से सीधा संपर्क मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

कहीं इस ट्रेन से तो नहीं जा रहे आप? कैंसिल हुईं 25 सुपरफास्ट एक्सप्रेस

चीते और बाघ के बाद MP में हाथियों को भी लगाया जाएगा सैटेलाइट कॉलर

इन गांवों की जमीनों का उपयोग

धार जिला

राती तलाई, सेवरी माल, सराय तालाब, आंवलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आंवलीपुरा, जामदा, झाड़ीबड़ोदा, जलवाय, नागझीरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भीखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलारा खुर्द, एकलारा, दुधी, भोंदल, चिकटयावड़, सिरसोदिया, दुंगी, कोठिदा, चौकी, भारूडपुरा बीके और भारूड़पुरा।

बड़वानी जिला

सोलवान, मालवान, मालवान बीके, भामन्या, बावदड़, अजनगांव, अजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघाड़ी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।

खरगोन जिला

जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेडल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुम्भ्या।

यहां से गुजरेगी रेल लाइन

महू से धार होते हुए नई रेलवे लाइन ठीकरी, राजपुर धरमपुरी सिरपुर शिखंडी धुले. सेंधवा मालेगांव होते हुए मनमाड तक पहुंचेगी। साथ ही पूरे प्रोजेक्ट में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनना हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Maharashtra News इंदौर रेलवे न्यूज मध्य प्रदेश महाराष्ट्र एमपी हिंदी न्यूज railway line नई रेल लाइन